{"_id":"694e60328d3065a87f00ec57","slug":"top-5-tv-serials-of-the-week-50-list-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-anupamaa-tum-se-tum-tak-vasudha-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'क्योंकि..2'-'अनुपमा' के दर्शकों के लिए सरप्राइज, जानें बाकी सीरियल्स का हाल","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'क्योंकि..2'-'अनुपमा' के दर्शकों के लिए सरप्राइज, जानें बाकी सीरियल्स का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 26 Dec 2025 04:11 PM IST
सार
50 Week TRP List: 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार दो सीरियल्स ने रेटिंग के मामले में टॉप एक पर अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही जानिए बाकी टीवी सीरियल्स की टीआरपी का हाल।
विज्ञापन
50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट
- फोटो : अमर उजाला
50वें हफ्ते की टीआरपी को देखकर फैंस जरूर सरप्राइज हो जाएंगे। इस लिस्ट में इस बार नंबर पर एक ही शो है, लेकिन रेटिंग के मामले में दो टीवी शोज बराबर पर हैं। आइए जानते हैं किस शो को कितनी रेटिंग मिली है?
Trending Videos
अनुपमा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
- फोटो : सोशल मीडिया
पहले नंबर पर हैं दो टीवी शोज
इस बार पहले नंबर पर दो शोज हैं- 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'। वैसे देखा जाए तो ये दोनों ही शोज दर्शकों के पसंदीदा टीवी सीरियल्स में से टॉप पर रहते हैं। आज 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को नंबर वन और 'अनुपमा' को दूसरा स्थान मिला है। लेकिन रेटिंग के मामले में दोनों को 2.0 की रेटिंग मिली है।
इस बार पहले नंबर पर दो शोज हैं- 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'। वैसे देखा जाए तो ये दोनों ही शोज दर्शकों के पसंदीदा टीवी सीरियल्स में से टॉप पर रहते हैं। आज 50वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को नंबर वन और 'अनुपमा' को दूसरा स्थान मिला है। लेकिन रेटिंग के मामले में दोनों को 2.0 की रेटिंग मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तुम से तुम तक
- फोटो : सोशल मीडिया
तीसरे नंबर पर किसने मारी बाजी
इस बार तीसरे नंबर पर टीवी सीरियल 'तुम से तुम तक' ने अपनी जगह बना ली है। इस बार 'तुम से तुम तक' को 1.9 की रेंटिग मिली है। वहीं इससे पहले 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह सीरियल पांचवें स्थान पर था। लेकिन रेटिंग के मामले में दोनों हफ्ते बराबर हैं।
इस बार तीसरे नंबर पर टीवी सीरियल 'तुम से तुम तक' ने अपनी जगह बना ली है। इस बार 'तुम से तुम तक' को 1.9 की रेंटिग मिली है। वहीं इससे पहले 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह सीरियल पांचवें स्थान पर था। लेकिन रेटिंग के मामले में दोनों हफ्ते बराबर हैं।
वसुधा
- फोटो : सोशल मीडिया
चौथे नंबर पर है टीवी शो 'वसुधा'
इस बार चौथे नंबर पर टीवी शो 'वसुधा' ने अपनी जगह बना ली है। इस सीयिरल को 1.9 की रेटिंग मिली है। जबकि पिछली बार 49वें हफ्ते की लिस्ट में 'वसुधा' सीरियल टॉप पांच की लिस्ट में शामिल ही नहीं था।
इस बार चौथे नंबर पर टीवी शो 'वसुधा' ने अपनी जगह बना ली है। इस सीयिरल को 1.9 की रेटिंग मिली है। जबकि पिछली बार 49वें हफ्ते की लिस्ट में 'वसुधा' सीरियल टॉप पांच की लिस्ट में शामिल ही नहीं था।
विज्ञापन
गंगा मां की बेटियां
- फोटो : सोशल मीडिया
पांचवें स्थान पर है 'गंगा मां की बेटियां'
इस बार पांचवे स्थान पर टीवी सीरियल 'गंगा मां की बेटियां' को जगह मिली है। इस सीरियल को इस बार 1.8 की रेटिंग मिली है। यह सीरियल भी 'वसुधा' की तरह पिछली टीआरपी रेटिंग लिस्ट में शामिल नहीं था।
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नए साल के वेकेशन पर निकले आमिर खान, साथ दिखे भतीजे इमरान खान और परिवार के सदस्य
इस बार पांचवे स्थान पर टीवी सीरियल 'गंगा मां की बेटियां' को जगह मिली है। इस सीरियल को इस बार 1.8 की रेटिंग मिली है। यह सीरियल भी 'वसुधा' की तरह पिछली टीआरपी रेटिंग लिस्ट में शामिल नहीं था।
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नए साल के वेकेशन पर निकले आमिर खान, साथ दिखे भतीजे इमरान खान और परिवार के सदस्य