'कैलोरी' की शूटिंग के दौरान नर्वस थीं डॉली अहलूवालिया, इस एक्टर की मौजूदगी ने दिलाया भरोसा
Dolly Ahluwalia On 'Calorie': फिल्म 'कैलोरी' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले डॉली अहलूवालिया ने इसके बारे में कई बातें बताई हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?
विस्तार
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस डॉली अहलूवालिया ने कहा कि यह रोल बहुत इमोशनल था और उन्होंने माना कि शूटिंग के दौरान वह नर्वस थीं। एएनआई से बात करते हुए अहलूवालिया ने बताया कि 'कैलोरी' टाइटल दिखाता है कि लोग अपने अतीत के दर्द और यादों के साथ कैसे जीते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे लिए कैलोरी का मतलब अनुभव और भावनाएं हैं और आप खाने के बजाय उन भावनाओं को कैसे पचाते हैं।'
एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म को लेकर उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था। वह शुरुआत में 'बहुत नर्वस' थीं। उन्होंने सेट पर अपनी हालत के बारे में कहा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगी, मैं नर्वस थी। बहुत नर्वस।' उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार अपने को-स्टार अनुपम खेर की तरफ देखती रहती थीं, जिनकी शांत मौजूदगी ने उन्हें भरोसा दिलाया। जैसे पंजाबी में कहते हैं न, एक ठहराव, एक स्टिलनेस जब ये मुझे उनमें मिले, तब मुझे लगा कि मैं सही जगह पर हूं।'
मुंबई कोर्ट पहुंचीं सेलिना जेटली, पति पर लगाया घरेलू हिंसा और क्रूरता का आरोप; अदालत से की ये मांगें
अनुपम खेर की अदाकारी वाली फिल्म 'कैलोरी' का इंटरनेशनल प्रीमियर आईएफएफआई के सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड सेक्शन में हुआ था। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें सिख-कैनेडियन परिवार की कहानी दिखाई गई है। यह परिवार कई दिक्कतों से गुजरता है, इसके बाद इसे अपनी पहचान, प्यार और राहत मिलती है। इसमें अनुपम खेर, डॉली अहलूवालिया, शनाया ढिल्लों, एशले गैंगर, सना सैयद और टिया भाटिया नजर आएंगी।