सब्सक्राइब करें

Live

Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड गमगीन; दादा की अस्थियां लेने श्मशान पहुंचे करण देओल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 25 Nov 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Dharmendra Death News Live Updates in Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर को निधन हो गया। मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में मातम पसरा है। हर कोई उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर रहा है। अमिताभ बच्चन ने आधी रात को अपने जिगरी दोस्त के लिए पोस्ट लिखा। तमाम अन्य सितारे भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Dharmendra Death News Live Updates Celebs Social Media Reactions Hema Malini Sunny Deol News in Hindi
अभिनेता धर्मेंद्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:01 PM, 25-Nov-2025

देओल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे अनु मलिक

धर्मेंद्र के निधन के बाद दुख की इस घड़ी में देओल परिवार को सांत्वना देने सेलेब पहुंच रहे हैं। आज मंगलवार को अनु मलिक भी परिवार से मिलने पहुंचे।


11:39 AM, 25-Nov-2025

मल्लिका बोलीं, 'उनकी यादें हमेशा संजो कर रखूंगी'

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने धर्मेंद्र को याद किया है। उन्होंने दिवंगत एक्टर के साथ फिल्म 'किस किस की किस्मत' में काम किया था। फिल्म से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा है, 'धर्मेंद्र सर के गुजर जाने की खबर सुनकर दिल टूट गया। उनके साथ फिल्म करना एक आशीर्वाद था, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी'।
 

11:36 AM, 25-Nov-2025

नितीश भारद्वाज ने गाना गाकर दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

'महाभारत' सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार अदा करने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज ने धर्मेंद्र को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म का गाना गाते हुए उन्हें याद किया है। साथ ही कैप्शन लिखा है, 'एक अमर सितारा, एक खूबसूरत इंसान और एक दिल को छू लेने वाली विरासत। धर्मेंद्र जी के निधन पर गहरा दुख। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे'।
 

11:30 AM, 25-Nov-2025

शाहिद कपूर ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता शाहिद कपूर ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'सच्चे मायनों में ऑरिजनल, महान शख्सियत और पवित्र आत्मा, जिन्होंने सिनेमा के अनुभव को और विशाल बनाया'।

11:22 AM, 25-Nov-2025

जैकी श्रॉफ ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए जैकी श्रॉफ ने थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।


 
10:46 AM, 25-Nov-2025

पवन हंस श्मशान भूमि से दादा की अस्थियां लेने पहुंचे करण देओल

धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर जाते हुए करण देओल - फोटो : पीटीआई
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार कल पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। आज मंगलवार को सनी देओल के बेटे करण देओल अपने दादा व दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां पवन हंस श्मशान घाट से लेकर जाते हुए दिखे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
10:23 AM, 25-Nov-2025

सुदर्शन पटनायक ने बनाई धर्मेंद्र की रेत कलाकृति

सुदर्शन पटनायक ने बनाई धर्मेंद्र की रेत कलाकृति - फोटो : ANI
कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर धर्मेंद्र की विशाल रेत कलाकृति बनाकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है। सुदर्शन पटनायक ने ही-मैन की पांच फीट की रेत कलाकृति बनाई है।
10:18 AM, 25-Nov-2025

अतुल अग्निहोत्री ने लिखा, 'लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं'

 
अभिनेता, निर्माता-निर्देशक अतुल अग्निहोत्री ने धर्मेंद्र को याद करते हुए आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं'।
 

10:12 AM, 25-Nov-2025

'आपने जो प्यार दिया, वह उम्र भर याद रखूंगा', बोले जयदीप अहलावत

अभिनेता जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'कुछ नहीं है ऐसा जो कह पाऊंगा। बस इतना कि आपने जो प्यार दिया मुझे उन थोड़े से दिनों में, मैं वो उम्र भर याद रखूंगा सर। आप बहुत याद आएंगे। यह दुनिया सिर्फ और सिर्फ जट्ट यमला पगला दीवाना को याद करेगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें'। 
 

10:02 AM, 25-Nov-2025

भावुक हुए अमिताभ बच्चन

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया।  इसी कड़ी में धर्मेंद्र के साथी कलाकार और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर भावुक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा है, 'एक और बहादुर हमें छोड़कर चले गए। अपने पीछे वह एक सन्नाटा छोड़ गए। धरम जी। वह अपने आप में मिसाल थे। वह न सिर्फ अपनी शारीरिक मौजूदगी के लिए, बल्कि अपने बड़े दिल और बेहतरीन सादगी के लिए जाने जाते थे। वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वह आए थे। वह उस मिट्टी के मिजाज के प्रति सच्चे रहे। जिस उद्योग ने हर दशक बदलाव देखे, वहां अपने शानदार करियर में वह बेदाग रहे।'
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed