सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   dharmendra dies at the age of 89 ram charan deeply sad about passing of legendary actor celebs reaction

धर्मेंद्र के निधन पर शाहिद कपूर-जैकी श्रॉफ ने जताया शोक, लिखा- 'भारतीय सिनेमा का ऐसा स्टार...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 25 Nov 2025 10:53 AM IST
सार

Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। धर्मेंद्र के निधन से हर कोई दुखी है। टॉलीवुड स्टार राम चरण और कई बड़े सितारों ने महान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख जताया है।
 

विज्ञापन
dharmendra dies at the age of 89 ram charan deeply sad about passing of legendary actor celebs reaction
धर्मेंद्र - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लंबी बीमारी के बाद 24 नवंबर को धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद पूरा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दे रहा है। धर्मेंद्र के निधन पर साउथ अभिनेता राम चरण ने भी दुख जताया है। 
Trending Videos

 

राम चरण का पोस्ट
राम चरण ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हुआ। उन्होंने भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी और लाखों दिलों को छुआ। उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी संवेदना।'
विज्ञापन
विज्ञापन

जयदीप अहलावत का पोस्ट
अभिनेता जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को याद किया। जयदीप ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर शायद फिल्म 'इक्कीस' के सेट की है, जहां दोनों ने साथ काम किया था। कैप्शन में जयदीप ने भावुक होकर लिखा, 'कुछ नहीं है ऐसा जो कह पाऊंगा। बस इतना कि आपने जो प्यार दिया मुझे उन थोड़े से दिनों में। मैं वो उम्र भर याद रखूंगा सर। आप बहुत याद आएंगे। यह दुनिया इकलौती जट यमला पगला दीवाना को मिस करेगी।' 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Jaideep Ahlawat (@jaideepahlawat)


अमिताभ बच्चन का पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया और कैप्शन में लिखा, 'एक और महान कलाकार हमसे दूर चला गया। धर्म जी ताकत और बड़े दिल वाले इंसान थे। वे हमेशा सादगी से जिए। पंजाब के अपने गांव की मिट्टी से गहरा लगाव रखते थे। उनकी मुस्कान और गर्मजोशी हर किसी को अपना बना लेती थी। अब हमारे बीच एक बहुत बड़ी कमी रह गई है, जो कभी पूरी नहीं होगी।'

अतुल अग्निहोत्री का पोस्ट
अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ अतुल ने कैप्शन में लिखा, 'लीजेंड हमेशा जीवित रहते हैं।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Atul Agnihotri (@atulreellife)


शाहिद कपूर का पोस्ट
शाहिद कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में धर्मेंद्र की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, 'एक सच्चा कलाकार। ऐसी शख्सियत जिसने सिनेमा को बहुत बड़ा और जिंदगी को बहुत हल्का बना दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

जैकी श्रॉफ का पोस्ट
जैकी श्रॉफ ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर उनकी दो थ्रोबैक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया। एक तस्वीर में जैकी दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के हाथों को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में जैकी, धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ जैकी ने टूटे लाल दिल का इमोजी बनाया है।

नीतीश भारद्वाज का पोस्ट
'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने 1966 की फिल्म 'बहारें फिर भी आएंगी' का एक गाना 'आपके हसीन रुख पे...' गाया। इस वीडियो के साथ नीतीश ने कैप्शन में लिखा, 'एक अमर सितारा, एक खूबसूरत इंसान और एक भावपूर्ण विरासत। धर्मेंद्र जी के निधन पर गहरी संवेदना। ॐ शांति।

View this post on Instagram

A post shared by Nitish Bharadwaj (@nitishbharadwaj.krishna)


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed