धर्मेंद्र के निधन पर शाहिद कपूर-जैकी श्रॉफ ने जताया शोक, लिखा- 'भारतीय सिनेमा का ऐसा स्टार...'
Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। धर्मेंद्र के निधन से हर कोई दुखी है। टॉलीवुड स्टार राम चरण और कई बड़े सितारों ने महान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख जताया है।
विस्तार
राम चरण ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हुआ। उन्होंने भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी और लाखों दिलों को छुआ। उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी संवेदना।'
Deeply saddened to hear about the passing of legendary actor #Dharmendra Ji.
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) November 25, 2025
A star who touched millions of hearts and changed the face of Indian Cinema.
My heartfelt condolences to his family, friends and fans.
अभिनेता जयदीप अहलावत ने धर्मेंद्र को याद किया। जयदीप ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर शायद फिल्म 'इक्कीस' के सेट की है, जहां दोनों ने साथ काम किया था। कैप्शन में जयदीप ने भावुक होकर लिखा, 'कुछ नहीं है ऐसा जो कह पाऊंगा। बस इतना कि आपने जो प्यार दिया मुझे उन थोड़े से दिनों में। मैं वो उम्र भर याद रखूंगा सर। आप बहुत याद आएंगे। यह दुनिया इकलौती जट यमला पगला दीवाना को मिस करेगी।'
अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया और कैप्शन में लिखा, 'एक और महान कलाकार हमसे दूर चला गया। धर्म जी ताकत और बड़े दिल वाले इंसान थे। वे हमेशा सादगी से जिए। पंजाब के अपने गांव की मिट्टी से गहरा लगाव रखते थे। उनकी मुस्कान और गर्मजोशी हर किसी को अपना बना लेती थी। अब हमारे बीच एक बहुत बड़ी कमी रह गई है, जो कभी पूरी नहीं होगी।'
T 5575 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 24, 2025
... another valiant Giant has left us .. left the arena .. leaving behind a silence with an unbearable sound ..
Dharam ji .. 🙏 🙏🙏
.. the epitome of greatness, ever linked not only for his renowned physical presence, but for the largeness of his heart , and its…
अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ अतुल ने कैप्शन में लिखा, 'लीजेंड हमेशा जीवित रहते हैं।'
शाहिद कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में धर्मेंद्र की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, 'एक सच्चा कलाकार। ऐसी शख्सियत जिसने सिनेमा को बहुत बड़ा और जिंदगी को बहुत हल्का बना दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
जैकी श्रॉफ ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर उनकी दो थ्रोबैक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया। एक तस्वीर में जैकी दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के हाथों को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में जैकी, धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ जैकी ने टूटे लाल दिल का इमोजी बनाया है।
'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने 1966 की फिल्म 'बहारें फिर भी आएंगी' का एक गाना 'आपके हसीन रुख पे...' गाया। इस वीडियो के साथ नीतीश ने कैप्शन में लिखा, 'एक अमर सितारा, एक खूबसूरत इंसान और एक भावपूर्ण विरासत। धर्मेंद्र जी के निधन पर गहरी संवेदना। ॐ शांति।
View this post on Instagram
A post shared by Nitish Bharadwaj (@nitishbharadwaj.krishna)