{"_id":"69253fd2810a9abeb9018f88","slug":"dharmendra-first-and-last-web-series-dharam-play-sufi-saint-with-aditi-rao-hydari-as-per-report-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"300 से अधिक फिल्में, लेकिन सीरीज सिर्फ एक, धर्मेंद्र ने निभाया था सूफी-संत का किरदार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
300 से अधिक फिल्में, लेकिन सीरीज सिर्फ एक, धर्मेंद्र ने निभाया था सूफी-संत का किरदार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:08 AM IST
सार
Dharmendra: बॉलीवुड के मशहूर ही-मैन धर्मेंद्र ने 65 साल लंबे करियर में सैकड़ों फिल्में कीं, लेकिन सिर्फ एक ही वेब सीरीज की। कथित तर पर यह उनकी पहली और आखिरी वेब सीरीज है।
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक ही सीरीज की है। जिसमें धर्मेंद्र ने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाया था। यह रोल छोटा लेकिन बहुत अहम था। जब उन्होंने अपना लुक शेयर किया, तो लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे। लंबा चोगा, पगड़ी और सफेद दाढ़ी में वे बिल्कुल सूफी संत लग रहे थे। इस सीरीज का नाम है 'ताज: रॉयल ब्लड'। यह सीरीज 2023 में रिलीज हुई थी।
Trending Videos
एक ही वेब सीरीज में नजर आए धर्मेंद्र
300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते कि उन्होंने एक वेब सीरीज में भी अभिनय किया है। यह उनके करियर की इकलौती वेब सीरीज है और शायद आखिरी भी। धर्मेंद्र की एकमात्र वेब सीरीज 'ताज - रॉयल ब्लड' है, जो 2023 में रिलीज हुई थी। इसमें धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती बने थे और लीड हीरोइन थीं अदिति राव हैदरी। इस सीरीज के दो सीजन आए थे।
300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते कि उन्होंने एक वेब सीरीज में भी अभिनय किया है। यह उनके करियर की इकलौती वेब सीरीज है और शायद आखिरी भी। धर्मेंद्र की एकमात्र वेब सीरीज 'ताज - रॉयल ब्लड' है, जो 2023 में रिलीज हुई थी। इसमें धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती बने थे और लीड हीरोइन थीं अदिति राव हैदरी। इस सीरीज के दो सीजन आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीरीज में धर्मेंद्र का लुक
इस सीरीज में धर्मेंद्र ने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाया था। यह रोल छोटा लेकिन बहुत अहम था। जब उन्होंने अपना लुक शेयर किया तो लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए। लंबा चोगा, पगड़ी और सफेद दाढ़ी में वे बिल्कुल सूफी संत लग रहे थे।
यह भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख, बोलीं- 'अगले महीने वह 90 और मैं 81 साल की हो जाती'
इस सीरीज में धर्मेंद्र ने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाया था। यह रोल छोटा लेकिन बहुत अहम था। जब उन्होंने अपना लुक शेयर किया तो लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए। लंबा चोगा, पगड़ी और सफेद दाढ़ी में वे बिल्कुल सूफी संत लग रहे थे।
यह भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख, बोलीं- 'अगले महीने वह 90 और मैं 81 साल की हो जाती'
'ताज-रॉयल ब्लड' के बारे में
इस सीरीज में धर्मेंद्र ने सूफी संत, अदिति राव हैदरी ने अनारकली, नसीरुद्दीन शाह ने अकबर, आसिम गुलाटी ने शहजादा सलीम, जरीना वहाब ने सलीमा सुल्तान बेगम, राहुल बोस ने मिर्जा हाकिम और संध्या मृदुल ने जोधा बाई की भूमिका निभाई थी। इसकी कहानी मुगल बादशाह अकबर के समय की है। यह कहानी काल्पनिक है, लेकिन असली इतिहास से प्रेरित है। इस सीरीज के दो सीजन आए थे और दोनों ही दो महीने के अंदर रिलीज हो गए थे।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के निधन पर राम चरण-जयदीप अहलावत ने जताया शोक, लिखा- 'स्टार जिसने भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया'
इस सीरीज में धर्मेंद्र ने सूफी संत, अदिति राव हैदरी ने अनारकली, नसीरुद्दीन शाह ने अकबर, आसिम गुलाटी ने शहजादा सलीम, जरीना वहाब ने सलीमा सुल्तान बेगम, राहुल बोस ने मिर्जा हाकिम और संध्या मृदुल ने जोधा बाई की भूमिका निभाई थी। इसकी कहानी मुगल बादशाह अकबर के समय की है। यह कहानी काल्पनिक है, लेकिन असली इतिहास से प्रेरित है। इस सीरीज के दो सीजन आए थे और दोनों ही दो महीने के अंदर रिलीज हो गए थे।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के निधन पर राम चरण-जयदीप अहलावत ने जताया शोक, लिखा- 'स्टार जिसने भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया'