खूबसूरत बुलाए जाने पर कैसा महसूस करते थे धर्मेंद्र? प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो के जरिए किया अभिनेता को याद
Priyanka Chopra On Dharmendra: प्रियंका चोपड़ा ने धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें अभिनेता ने बताया था कि जब उन्हें लोग खूबसूरत बुलाते थे तो वह कैसा महसूस करते थे।
विस्तार
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेंद्र का एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो 2018 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू का है। इसमें धर्मेंद्र कहते हैं 'जितना आप मुझे कहते हैं कि मैं खूबसूरत हूं, मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि ऐसा क्या है, फिर मैं सोचता हूं कि लोग कहते हैं तो होगा। मैं तो अपनी खूबियों में भी खामियां ढूंढता रहता हूं। कहीं मैं अपने चाहने वालों की इस मुस्कान को खो ना दूं जो उन्होंने मुझे दे रखी है।'
उन्होंने आगे कहा 'बहुत कुछ कहते हैं, ही मैन कहते हैं, गरम धरम कहते हैं और कभी-कभी ग्रीक गॉड कह देते हैं। प्यार करने वाले प्यार ही चाहते हैं। मुझे ऐसा लगता है, आप लोगों ने मुझे अपने दिलों में बसा लिया है।'
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र से अवॉर्ड लेते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने एक लंबी पोस्ट लिखी थी। उन्होंने सनी देओल के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म, 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' को याद किया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र और उनके परिवार ने उन्हें उस समय इंडस्ट्री से परिचय कराया, जब उन्हें कोई नहीं जानता था।
आपको बता दें कि 24 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र के घर पर उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर का पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इसमें परिवार, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार पहुंचे।