'वह चार घंटे तक रोता रहा', मां ने बयां किया पलाश मुच्छाल का हाल; मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट हुए कंपोजर
Palash Muchhal Health Update: क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक खराब होने के बाद पलाश मुच्छाल की तबीयत भी खराब है। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। म्यूजिक कंपोजर की मां ने उनकी सेहत से जुड़ा अपडेट शेयर किया है।
विस्तार
पलाश मुच्छाल की मंगेतर व क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता की अचानक तबीयत खराब होने के बाद दोनों की शादी फिलहाल पोस्टपोन कर दी गई है। स्मृति के पिता के बाद खुद पलाश की तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। म्यूजिक कंपोजर की मां ने बेटे की तबीयत को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने से पलाश बुरी तरह टूट गए और वे लगातार चार घंटे तक रोते रहे।
23 नवंबर को होने वाली थी शादी
पलाश मुच्छाल और स्मृति मंधाना 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे। हल्दी और मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी थीं। मगर, शादी से पहले स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद कपल की शादी पोस्टपोन कर दी गई। स्मृति के पिता की तबीयत के बाद पलाश की तबीयत भी खराब हो गई। उन्हें सांगली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में पलाश की मां अमिता मुच्छाल ने कंपोजर की सेहत को लेकर बात की।
पलाश ने लिया शादी पोस्टपोन करने का फैसला
सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पलाश को वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी बढ़ने से सांगली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अब एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि पलाश मुंबई आ गए हैं और उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, पलाश की मां अमिता मुच्छाल ने एचटी से बातचीत में बताया कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने पर पलाश ने ही शादी पोस्टपोन करने का फैसला लिया। अमिता मुच्छाल ने कहा, 'स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने पर पलाश को शॉक लगा'।
स्मृति के पिता से पलाश की बहुत अच्छी बॉन्डिंग है
अमिता मुच्छाल ने कहा, 'पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है। स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं। जब उनकी तबीयत खराब हुई तो स्मृति से पहले पलाश ने यह फैसला लिया कि उसको अभी फेरे नहीं करने हैं, जब तक अंगल ठीक नहीं हो जाते'। पलाश की मां ने आगे कहा कि श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने पर पलाश काफी परेशान हो गए और वे लगातार रोते रहे।
कैसी आई है पलाख की मेडिकल रिपोर्ट?
अमिता मुच्छाल ने कहा, 'जबसे हल्दी हुई है, हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया। रोते-रोते एकदम पलाश की तबीयत खराब हो गई। चार घंटे हॉस्पिटल में रखना पड़ा। ड्रिप चढ़ी, ईसीजी हुआ और दूसरे टेस्ट हुए। सब नॉर्मल आए लेकिन स्ट्रेस बहुत है'। बता दें कि पलाश से मिलने उनकी पहल पलक मुच्छाल अस्पताल पहुंची हैं।