{"_id":"69256644810a9abeb9018fb7","slug":"amisha-patel-do-not-call-to-dharmendra-family-to-give-privacy-remember-hospital-visits-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"धर्मेंद्र के परिवार से इसलिए बात नहीं कर रहीं अमीषा पटेल, अस्पताल में आखिरी मुलाकात को भी किया याद","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
धर्मेंद्र के परिवार से इसलिए बात नहीं कर रहीं अमीषा पटेल, अस्पताल में आखिरी मुलाकात को भी किया याद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:48 PM IST
सार
Amisha Patel On Dharmendra: अमीषा पटेल ने बताया है कि उन्होंने धर्मेंद्र के परिवार वालों से क्यों बात नहीं की है। उन्होंने उस बारे में भी बात की है जब वह धर्मेंद्र को देखने अस्पताल पहुंची थीं।
विज्ञापन
धर्मेंद्र, अमीषा पटेल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। देश और विदेश से उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। धर्मेंद्र के करीबी और बॉलीवुड के कई कलाकार उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अभिनेत्री अमीषा पटेल धर्मेंद्र से काफी करीबी रिश्ता रखती थीं। वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं। हालांकि जब धर्मेंद्र बीमार थे तब अमीषा पटेल उनसे मिली थीं। अमीषा पटेल ने धर्मेंद्र से आखिरी मुलाकात के बारे में बताया है।
Trending Videos
अमीषा पटेल ने इसलिए नहीं की धर्मेंद्र के परिवार से बात
न्यूज 18 से बातचीत में अमीषा पटेल ने बताया 'मैंने अभी तक परिवार से बात नहीं की है। मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहती। उनके पास पहले से ही बहुत से लोग मिलने आ रहे हैं। उनके पास बहुत सारे फोन भी आ रहे हैं। इस समय दूसरों के साथ संवेदना जताना उनका काम नहीं है। उन्हें इस हालत से निपटने के लिए प्राइवेसी चाहिए। उनके लिए ये वक्त मुश्किल है। उन्हें वक्त देने की जरूरत है। मैं जब मुंबई जाउंगी तो उनसे मिलूंगी।'
न्यूज 18 से बातचीत में अमीषा पटेल ने बताया 'मैंने अभी तक परिवार से बात नहीं की है। मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहती। उनके पास पहले से ही बहुत से लोग मिलने आ रहे हैं। उनके पास बहुत सारे फोन भी आ रहे हैं। इस समय दूसरों के साथ संवेदना जताना उनका काम नहीं है। उन्हें इस हालत से निपटने के लिए प्राइवेसी चाहिए। उनके लिए ये वक्त मुश्किल है। उन्हें वक्त देने की जरूरत है। मैं जब मुंबई जाउंगी तो उनसे मिलूंगी।'
खूबसूरत बुलाए जाने पर कैसा महसूस करते थे धर्मेंद्र? प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो के जरिए किया अभिनेता को याद
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेंद्र से मिलने पहुंची थीं अमीषा पटेल
जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, तब कई लोग उन्हें देखने के लिए गए थे। अमीषा पटेल भी धर्मेंद्र को देखने अस्पताल पहुंची थीं।। उन्होंने बताया 'वह बहुत मुश्किल वक्त था। तब भी उन्हें अकेला छोड़ देना ठीक था। धर्मेंद्र जी की हालत खराब थी। शाहरुख खान, सलमान खान और मैं, हम सभी सनी देओल को हिम्मत देने के लिए वहां 10 मिनट रुके थे। वह ऐसा वक्त था, जिसे सनी देओल समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करना है, क्योंकि वह अपने पिता से बहुत प्यार करते थे।'
जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, तब कई लोग उन्हें देखने के लिए गए थे। अमीषा पटेल भी धर्मेंद्र को देखने अस्पताल पहुंची थीं।। उन्होंने बताया 'वह बहुत मुश्किल वक्त था। तब भी उन्हें अकेला छोड़ देना ठीक था। धर्मेंद्र जी की हालत खराब थी। शाहरुख खान, सलमान खान और मैं, हम सभी सनी देओल को हिम्मत देने के लिए वहां 10 मिनट रुके थे। वह ऐसा वक्त था, जिसे सनी देओल समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करना है, क्योंकि वह अपने पिता से बहुत प्यार करते थे।'
View this post on Instagram
अंतिम संस्कार में पहुंचे कलाकार
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में उनके घर पर निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार के लिए अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान जैसे कई कलाकार पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और जायद खान भी दिवंगत एक्टर के परिवार के सदस्यों के साथ श्मशान घाट पर देखे गए।
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में उनके घर पर निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार के लिए अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान जैसे कई कलाकार पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और जायद खान भी दिवंगत एक्टर के परिवार के सदस्यों के साथ श्मशान घाट पर देखे गए।