Emmy Awards 2025: एना मैक्सवेल मार्टिन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, ओरिओल प्ला बेस्ट एक्टर; देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
International Emmy Awards 2025: सोमवार को देर रात न्यूयॉर्क सिटी में 53वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कारों का आयोजन हुआ। किसके खाते में कौन सा अवॉर्ड आया? यहां देखिए पूरी लिस्ट
विस्तार
एमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए दिलजीत दोसांझ को फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नामांकन मिला था। वहीं, इस फिल्म को बेस्ट टीवी मिनी मूवी/मिनी सीरीज कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। मगर, दोनों ही श्रेणियों में 'अमर सिंह चमकीला' की झोली में कोई अवॉर्ड नहीं आया। एमि अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिलजीत दोसांझ की बजाय ओरिओल प्ला को 'आई, एडिक्ट' फिल्म के लिए मिला। अन्य श्रेणियों में किसने मारी बाजी? जानिए
बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड पर 'राइवल्स' का कब्जा
53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के विजेताओं का एलान कर दिया गया है। इसमें UK ने सात कैटेगरी में सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जीती हैं। ITV स्टूडियोज की 1980 के दशक की ड्रामा-कॉमेडी 'राइवल्स' ने बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड जीता। इस ब्रिटिश ड्रामा सीरीज में डेविड टेनेंट, एडन टर्नर, कैथरीन पार्किंसन, विक्टोरिया स्मरफिट, एलेक्स हैसेल, नफेसा विलियम्स, बेला मैकलीन, एमिली अटैक और डैनी डायर जैसे एक्टर हैं। यह ब्रिटिश कॉमेडी ड्रामा जिली कूपर की किताबों पर आधारित है।
इंटरनेशनल एमी कॉमेडी का अवॉर्ड 'लुडविग' के नाम
दूसरी तरफ, बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड डेविड मिशेल स्टारर 'लुडविग' को मिला। यह एक पजल मास्टर (मिशेल) की कहानी है, जो अपने लापता भाई, जो एक पुलिस डिटेक्टिव है के गायब होने के केस की जांच करने का नाटक करता है। एना मैक्सवेल मार्टिन भी 'लुडविग' का हिस्सा हैं।
बेस्ट एक्ट्रेस बनीं एना मैक्सवेल मार्टिन
इसके अलावा, यूके ने 'फॉलन' के लिए बेस्ट किड्स लाइव-एक्शन शो, 'लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज' के लिए बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज, 'हेल जम्पर' के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, 'डिस्पैच: किल जोन: इनसाइड गाजा' के लिए करंट अफेयर्स की ट्रॉफी भी अपने खाते में दर्ज कीं। इसके अलावा, इस देश ने 'अनटिल आई किल यू' में एना मैक्सवेल मार्टिन की परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्ट्रेस की ट्रॉफी भी जीती।
विजेताओं की पूरी लिस्ट यहां देखें
फिल्म 'आई, एडिक्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ओरिओल प्ला को मिला। इसके अलावा अन्य विजेताओं के नाम इस तरह हैं:
बेस्ट किड्सः एनिमेशनः ब्लूई
इंटरनेशनल एमी फॉर डॉक्यूमेंट्रीः हेल जम्पर
इंटरनेशनल एमी फॉर टेलीनोवेला: द गुड एंड द बैड
आर्ट्स प्रोग्रामिंग अवॉर्ड: रयुइची साकामोटोः
लास्ट डेज बेस्ट शॉर्ट-फॉर्म सीरीज: 'ला मेडिएट्रिस' (द मेडिएटर)
करंट अफेयर्स फॉर एमीजः 'डिस्पैचेसः किल ज़ोनः इनसाइड गाजा'
बेस्ट स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्रीः इट्स ऑल ओवरः द किस दैट चेंज्ड द स्पैनिश फुटबॉल'
इंटरनेशनल एमी फॉर न्यूजः 'गाजा, सर्च फॉर लाइफ'
बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंटः शाओलिन इन हीरोजः डेनमार्क