इब्राहिम ने दी धर्मेंद्र को भावुक श्रद्धांजलि, याद किया अमृता के साथ जुड़ा किस्सा, लिखा- 'जब मां 16 साल की...'
Ibrahim ali khan On Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थे। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटी उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इब्राहिम ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और साथ ही एक पुराना किस्सा भी याद किया।
विस्तार
इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की और अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अगर धर्मेंद्र जी नहीं होते तो शायद 16 साल की उम्र में मम्मी अमृता कभी दिल्ली नहीं छोड़तीं और हमारा पूरा परिवार आज इस फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता। हमारी जिंदगी की शुरुआत ही उनके कारण हुई। उन्हीं ने मम्मी को फिल्म बॉबी में ब्रेक दिया।'
इब्राहिम अली खान ने आगे लिखा, 'धर्म जी बहुत हैंडसम, चार्मिंग और हमेशा जवान रहने वाले इंसान थे। उन्होंने मुझे जो सिखाया, वो मैं जिंदगी भर याद रखूंगा। देओल परिवार के साथ मेरी संवेदना है। रेस्ट इन पीस सर।'
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के निधन पर शाहिद कपूर-जैकी श्रॉफ ने जताया शोक, लिखा- 'भारतीय सिनेमा का ऐसा स्टार...'
धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा का 'ही मैन' कहा जाता है। उनके परिवार में पहली पत्नी प्रकाश कौर, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, बेटियां ईशा, अहाना, विजेता और अजीता हैं। धर्मेंद्र के निधन पर पूरे देश में उनके चाहने वाले शोक मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 300 से अधिक फिल्में, लेकिन सीरीज सिर्फ एक, धर्मेंद्र ने निभाया था सूफी-संत का किरदार