{"_id":"69256a152b379d8ad70c300f","slug":"shraddha-kapoor-brother-siddhanth-summoned-by-mumbai-police-allegedly-in-drug-cases-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वकील के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल पहुंचे सिद्धांत कपूर, 252 करोड़ ड्रग्स मामले में आज होगी पूछताछ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
वकील के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल पहुंचे सिद्धांत कपूर, 252 करोड़ ड्रग्स मामले में आज होगी पूछताछ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:10 PM IST
सार
Siddhanth Kapoor: 252 करोड़ ड्रग्स केस मामले में बॉलीवुड के कई जानी मानी हस्तियां इन दिनों मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल के रडार पर है। आज इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने सिद्धांत कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
विज्ञापन
सिद्धांत कपूर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कथित पंटर मोहम्मद सलीम सोहेल शेख की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस के सामने पूछताछ में कई सेलिब्रिटों के नाम लिए हैं। इसी मामले में आज सिद्धांत अपने वकील के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल पहुंचे हैं।
Trending Videos
आज होगी पूछताछ
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सिद्धांत अपने वकील के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल पहुंच चुके हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सिद्धांत अपने वकील के साथ एंटी नारकोटिक्स सेल पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Brother of actor Shraddha Kapoor, Siddhanth Kapoor arrives at Anti-Narcotics Cell unit in Ghatkopar in connection with Rs 252 Crore drugs matter. pic.twitter.com/znrzJDoYyS
— ANI (@ANI) November 25, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
ओरी का नाम भी हो चुका है शामिल
इससे पहले सोशल मीडिया influncer ओरी को भी पूछताछ के लिए इसी यूनिट में बुलाया गया था। लेकिन ओरी पुलिस के सामने नहीं पहुंचे। मुंबई पुलिस की ANC इस ड्रग्स सिंडिकेट के तह तक जाने के लिए हर कड़ियों को जोड़ रही है। यही वजह है कि इस मामले में जिन जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है, उन सभी को एक एक कर पूछताछ के लिए समन किया जा रहा है।
इससे पहले सोशल मीडिया influncer ओरी को भी पूछताछ के लिए इसी यूनिट में बुलाया गया था। लेकिन ओरी पुलिस के सामने नहीं पहुंचे। मुंबई पुलिस की ANC इस ड्रग्स सिंडिकेट के तह तक जाने के लिए हर कड़ियों को जोड़ रही है। यही वजह है कि इस मामले में जिन जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है, उन सभी को एक एक कर पूछताछ के लिए समन किया जा रहा है।
कौन हैं सिद्धांत कपूर
सिद्धांत कपूर एक भारतीय अभिनेता और सहायक निर्देशक हैं। वह दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई हैं। उन्होंने कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया', कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'भागम भाग' और कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'चुप चुप के' जैसी कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। इसके अलावा सिद्धांत ने संजय गुप्ता की क्राइम फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' और अनुराग कश्यप की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 'अग्ली' में अभिनय किया है।
सिद्धांत कपूर एक भारतीय अभिनेता और सहायक निर्देशक हैं। वह दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई हैं। उन्होंने कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया', कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'भागम भाग' और कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'चुप चुप के' जैसी कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। इसके अलावा सिद्धांत ने संजय गुप्ता की क्राइम फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' और अनुराग कश्यप की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 'अग्ली' में अभिनय किया है।