{"_id":"692560bdfc8dc0638a0bd88a","slug":"genelia-deshmukh-son-riaan-turns-11-today-says-biggest-cheerleader-and-harshest-critic-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जेनेलिया ने बेटे रियान के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, शेयर की प्यारी तस्वीरें, लिखा- 'सबसे बड़ी चीयरलीडर....'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
जेनेलिया ने बेटे रियान के जन्मदिन पर लुटाया प्यार, शेयर की प्यारी तस्वीरें, लिखा- 'सबसे बड़ी चीयरलीडर....'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:41 PM IST
सार
Genelia Deshmukh Son Riaan Birthday: आज 25 नवंबर को जेनेलिया के बेटे रियान का जन्मदिन है। आज रियान अपना 11वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जेनेलिया ने रियान के लिए कुछ खास लिखा है।
विज्ञापन
रियान और जेनेलिया देशमुख
- फोटो : इंस्टाग्राम@geneliad
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख के बड़े बेटे रियान का 11वां जन्मदिन था। इस खुशी के मौके पर जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ तीन प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा।
Trending Videos
जेनेलिया का पोस्ट
जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो में मां-बेटे एक-दूसरे के साथ मस्ती करते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में रियान अपने प्यारे दोस्त के साथ पोज देते नजर आ रहा हैं। इन तस्वीरों के साथ जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा, 'अपने फैसले खुद लेने लगा है और उन पर कम निर्भर रहता है।'
जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो में मां-बेटे एक-दूसरे के साथ मस्ती करते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में रियान अपने प्यारे दोस्त के साथ पोज देते नजर आ रहा हैं। इन तस्वीरों के साथ जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा, 'अपने फैसले खुद लेने लगा है और उन पर कम निर्भर रहता है।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
रियान के लिए लिखी खास बात
जेनेलिया ने आगे लिखा , 'प्यारे रियान, ऐसा लगता है कल ही तुम्हारा पहला जन्मदिन था और आज 11वां है। तुम बड़े हो रहे हो, अपने रास्ते खुद चुन रहे हो, मुझ पर कम डिपेंड करते हो... लेकिन मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब तुम मुझे अपनी दुनिया का हिस्सा बनाते हो। एक लड़का है जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं, और जो मुझे ‘आई’ कहता है।
जेनेलिया ने आगे लिखा , 'प्यारे रियान, ऐसा लगता है कल ही तुम्हारा पहला जन्मदिन था और आज 11वां है। तुम बड़े हो रहे हो, अपने रास्ते खुद चुन रहे हो, मुझ पर कम डिपेंड करते हो... लेकिन मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब तुम मुझे अपनी दुनिया का हिस्सा बनाते हो। एक लड़का है जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं, और जो मुझे ‘आई’ कहता है।
जेनेलिया का रियान से वादा
जेनेलिया ने आगे लिखा, 'वह हमेशा रियान की सबसे बड़ी सपोर्टर और जरूरत पड़े तो सख्त आलोचक भी बनेंगी, लेकिन सबसे पहले वो उनकी मां रहेंगी जो बस यही चाहती हैं कि उनका बेटा अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा वर्जन बने। आखिर में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरा बेबी बॉय।'
जेनेलिया ने आगे लिखा, 'वह हमेशा रियान की सबसे बड़ी सपोर्टर और जरूरत पड़े तो सख्त आलोचक भी बनेंगी, लेकिन सबसे पहले वो उनकी मां रहेंगी जो बस यही चाहती हैं कि उनका बेटा अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा वर्जन बने। आखिर में उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरा बेबी बॉय।'
जेनेलिया और रितेश की शादी
जेनेलिया और रितेश की मुलाकात 2003 में उनकी पहली फिल्म “तुझे मेरी कसम” के सेट पर हुई थी। दोनों ने साथ में 'मस्ती' जैसी कई फिल्में कीं और 2012 में शादी कर ली। इनके दो बेटे हैं - रियान और राहिल।
जेनेलिया और रितेश की मुलाकात 2003 में उनकी पहली फिल्म “तुझे मेरी कसम” के सेट पर हुई थी। दोनों ने साथ में 'मस्ती' जैसी कई फिल्में कीं और 2012 में शादी कर ली। इनके दो बेटे हैं - रियान और राहिल।