{"_id":"69255f16c788a026dc090f8a","slug":"zubeens-garg-death-is-plain-and-simple-murder-says-assam-cm-himanta-in-assam-assembly-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'यह सीधा सीधा हत्या का मामला', जुबीन गर्ग मामले पर बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा; विधान सभा में दिया बड़ा बयान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'यह सीधा सीधा हत्या का मामला', जुबीन गर्ग मामले पर बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा; विधान सभा में दिया बड़ा बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:17 PM IST
सार
Himanta Biswa Sarma On Zubeen Garg Death: गायक जुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को निधन हो गया था। असम के मुख्यमंत्री ने उनके निधन को मर्डर करार दिया है।
विज्ञापन
सीएम हिमंत बिस्वा सर्मा, जूबीन गर्ग
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय सिंगर जुबीन गर्ग का निधन 'हत्या' का मामला है। गायक के निधन के मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने केस में मर्डर के चार्ज भी जोड़ दिए हैं।
Trending Videos
गर्ग के निधन को सीएम ने बताया मर्डर
हिमंत बिस्वा सरमा सिंगर के निधन पर विपक्ष की तरफ से विधानसभा में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। सरमा ने कहा, 'शुरुआती जांच के बाद, असम पुलिस को लगा कि यह गैर-इरादतन हत्या का मामला नहीं था, बल्कि यह मर्डर था। इसलिए, उनकी मौत के तीन दिन के अंदर केस में बीएनएस का सेक्शन 103 जोड़ा गया।'
हिमंत बिस्वा सरमा सिंगर के निधन पर विपक्ष की तरफ से विधानसभा में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। सरमा ने कहा, 'शुरुआती जांच के बाद, असम पुलिस को लगा कि यह गैर-इरादतन हत्या का मामला नहीं था, बल्कि यह मर्डर था। इसलिए, उनकी मौत के तीन दिन के अंदर केस में बीएनएस का सेक्शन 103 जोड़ा गया।'
खूबसूरत बुलाए जाने पर कैसा महसूस करते थे धर्मेंद्र? प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो के जरिए किया अभिनेता को याद
विज्ञापन
विज्ञापन
जुबीन गर्ग की फिल्म, जुबीन गर्ग
- फोटो : एक्स
एक आरोपी ने हत्या की
सरमा ने आगे कहा 'राज्य पुलिस की सीआईडी के तहत एसआईटी ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, 252 गवाहों से पूछताछ की है और मामले से जुड़ी 29 चीजें जब्त की हैं। आरोपियों में से एक ने जुबीन गर्ग की हत्या की और दूसरों ने उसकी मदद की। हत्या के मामले में चार से पांच लोगों पर केस दर्ज किया जा रहा है।'
सरमा ने आगे कहा 'राज्य पुलिस की सीआईडी के तहत एसआईटी ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, 252 गवाहों से पूछताछ की है और मामले से जुड़ी 29 चीजें जब्त की हैं। आरोपियों में से एक ने जुबीन गर्ग की हत्या की और दूसरों ने उसकी मदद की। हत्या के मामले में चार से पांच लोगों पर केस दर्ज किया जा रहा है।'
हत्या की वजह हैरान कर देगी
सरमा ने आगे कहा, 'दिसंबर में मर्डर केस में चार्जशीट जमा होने के बाद, जांच को लापरवाही, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और दूसरे पहलुओं को शामिल करने के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।' सरमा असम राज्य के गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने दावा किया कि एसआईटी एक पक्की चार्जशीट फाइल करेगी और अपराध के पीछे का मकसद राज्य के लोगों को हैरान कर देगा। जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में तैरते वक्त अचानक निधन हो गया था।
सरमा ने आगे कहा, 'दिसंबर में मर्डर केस में चार्जशीट जमा होने के बाद, जांच को लापरवाही, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और दूसरे पहलुओं को शामिल करने के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।' सरमा असम राज्य के गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने दावा किया कि एसआईटी एक पक्की चार्जशीट फाइल करेगी और अपराध के पीछे का मकसद राज्य के लोगों को हैरान कर देगा। जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में तैरते वक्त अचानक निधन हो गया था।