परफॉर्मेंस के बीच फैन ने करण औजला पर फेंकी टी-शर्ट; सिंगर ने पसीना पोंछकर वापस भीड़ की तरफ उछाली, वीडियो वायरल
Fan Throws T-Shirt At Karan Aujla: सिंगर करण औजला पर हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन ने टी-शर्ट फेंक दी। मगर, सिंगर ने बिना गुस्सा दिखाए बहुत शांति के साथ परिस्थिति को संभाला और वह टी-शर्ट वापस भीड़ में फेंक दी।
विस्तार
लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अक्सर सिंगर-रैपर्स को वहां मौजूद लोगों के अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ जाता है। कुछ मामलों में सिंगर आग बबूला हो जाते हैं तो कुछ बखूबी परस्थिति को संभालते हैं। हाल ही में करण औजला के साथ रोलिंग लाउड इंडिया परफॉर्मेंस के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ। उनके ऊपर एक फैन ने टी-शर्ट फेंक दी। इसके बाद भी सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी और वापस टी-शर्ट भीड़ में फेंक दी।
पसीना पोंछकर भीड़ में फेंकी टी-शर्ट
सोशल मीडिया पर करण औजला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि करण औजला स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं और फैंस उनके गानों पर एंजॉय करते हुए झूम रहे हैं। तभी अचानक एक फैन अपनी टी-शर्ट उतारकर सिंगर के ऊपर फेंक देता है। इस पर करण को कोई फर्क नहीं पड़ता और वे गाना जारी रखते हैं। थोड़ी देर रुककर बड़े स्टाइल से वे टी-शर्ट उठाते हैं, अपना पसीना पोंछते हैं और उस टी-शर्ट को वापस भीड़ में फेंक देते हैं।
हाई एनर्जी के साथ परफॉर्मेंस रखी जारी
बीच परफॉर्मेंस में फैन द्वारा इस तरह का व्यवहार किए जाने के बावजूद करण ने जिस तरह रिएक्शन दिया, उस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। करण के साथ जब यह हरकत हुई तब वे हाई एनर्जी के साथ परफॉर्म कर रहे थे और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी। कुछ सेकंड रुकने के बाद उन्होंने टी-शर्ट उठाई। अपने चेहरे का पसीना पोंछा और फिर दर्शकों की तरफ उछालकर वापस परफॉर्म करने लगे।
Emmy Awards 2025: एना मैक्सवेल मार्टिन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, ओरिओल प्ला बेस्ट एक्टर; देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
सिंगर के सपोर्ट में आए नेटिजन्स
करण औजला के इस अंदाज पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। टी-शर्ट फेंकने वाले शख्स की यूजर्स आलोचना कर रहे हैं। वहीं, सिंगर करण के प्रति समर्थन जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पहले टी-शर्ट का दाम 100 रुपये था। बाद में 10,000 रुपये हो गया'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तेरी ब्रांडेड शर्ट से वह पसीना ही पोछेगा'।