Live
Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड गमगीन; दादा की अस्थियां लेने श्मशान पहुंचे करण देओल
{"_id":"69253064d717e0dc540a87f3","slug":"dharmendra-death-news-live-updates-celebs-social-media-reactions-hema-malini-sunny-deol-news-in-hindi-2025-11-25","type":"live","status":"publish","title_hn":"Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड गमगीन; दादा की अस्थियां लेने श्मशान पहुंचे करण देओल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Dharmendra Death News Live Updates in Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर को निधन हो गया। मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में मातम पसरा है। हर कोई उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर रहा है। अमिताभ बच्चन ने आधी रात को अपने जिगरी दोस्त के लिए पोस्ट लिखा। तमाम अन्य सितारे भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अभिनेता धर्मेंद्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
12:51 PM, 25-Nov-2025
धर्मेंद्र को याद कर सुभाष घई हुए भावुक
सुभाष घई ने धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा है, 'धरम पाजी। व्हिसलिंगवुड्स इंटरनेशनल की हमारी फेम वॉल पर आपके हाथ का निशान हमें हमेशा आपके सुपर बॉडी वर्क, प्यारे स्वभाव और सिनेमा में कलाकारों और टेक्नीशियनों की मौजूदा और अगली पीढ़ी के लिए आपके आशीर्वाद की याद दिलाएगा। व्हिसलिंगवुड्स हमेशा आपको दिल से श्रद्धांजलि देता है'।
12:47 PM, 25-Nov-2025
ही-मैन की याद में नेहा कक्कड़ ने लिखा पोस्ट
सिंगर नेहा कक्कड़ ने धर्मेंद्र के साथ थ्रोबैक फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, 'धर्मेंद्र जी, आपकी मौजूदगी की कमी मुझे हमेशा खलेगी। आपकी गर्मजोशी और प्योर खूबसूरत आभा... हमारे दिलों में आप हमेशा रहेंगे'।
12:01 PM, 25-Nov-2025
देओल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे अनु मलिक
धर्मेंद्र के निधन के बाद दुख की इस घड़ी में देओल परिवार को सांत्वना देने सेलेब पहुंच रहे हैं। आज मंगलवार को अनु मलिक भी परिवार से मिलने पहुंचे।
11:39 AM, 25-Nov-2025
मल्लिका बोलीं, 'उनकी यादें हमेशा संजो कर रखूंगी'
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने धर्मेंद्र को याद किया है। उन्होंने दिवंगत एक्टर के साथ फिल्म 'किस किस की किस्मत' में काम किया था। फिल्म से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा है, 'धर्मेंद्र सर के गुजर जाने की खबर सुनकर दिल टूट गया। उनके साथ फिल्म करना एक आशीर्वाद था, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी'।
11:36 AM, 25-Nov-2025
नितीश भारद्वाज ने गाना गाकर दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि
'महाभारत' सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार अदा करने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज ने धर्मेंद्र को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने धर्मेंद्र की फिल्म का गाना गाते हुए उन्हें याद किया है। साथ ही कैप्शन लिखा है, 'एक अमर सितारा, एक खूबसूरत इंसान और एक दिल को छू लेने वाली विरासत। धर्मेंद्र जी के निधन पर गहरा दुख। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे'।
11:30 AM, 25-Nov-2025
शाहिद कपूर ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता शाहिद कपूर ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'सच्चे मायनों में ऑरिजनल, महान शख्सियत और पवित्र आत्मा, जिन्होंने सिनेमा के अनुभव को और विशाल बनाया'।


विज्ञापन
विज्ञापन
11:22 AM, 25-Nov-2025
जैकी श्रॉफ ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए जैकी श्रॉफ ने थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
10:46 AM, 25-Nov-2025
पवन हंस श्मशान भूमि से दादा की अस्थियां लेने पहुंचे करण देओल
धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर जाते हुए करण देओल
- फोटो : पीटीआई
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार कल पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। आज मंगलवार को सनी देओल के बेटे करण देओल अपने दादा व दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां पवन हंस श्मशान घाट से लेकर जाते हुए दिखे।
VIDEO | Actor Karan Deol, son of Sunny Deol, was seen carrying the ashes of his grandfather, veteran actor Dharmendra, from Mumbai’s Pawan Hans crematorium.#Dharmendra
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BZgXdHdj25
10:23 AM, 25-Nov-2025
सुदर्शन पटनायक ने बनाई धर्मेंद्र की रेत कलाकृति
सुदर्शन पटनायक ने बनाई धर्मेंद्र की रेत कलाकृति
- फोटो : ANI
कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर धर्मेंद्र की विशाल रेत कलाकृति बनाकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है। सुदर्शन पटनायक ने ही-मैन की पांच फीट की रेत कलाकृति बनाई है।
10:18 AM, 25-Nov-2025
अतुल अग्निहोत्री ने लिखा, 'लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं'
अभिनेता, निर्माता-निर्देशक अतुल अग्निहोत्री ने धर्मेंद्र को याद करते हुए आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं'।