{"_id":"695bbabed49701e4d809f47f","slug":"ikkis-disclaimer-suggesting-not-to-trust-pakistanis-goes-viral-users-comment-2026-01-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'हमारा पड़ोसी मुल्क बिल्कुल भी विश्वसनीय नहीं…’, वायरल हुआ फिल्म 'इक्कीस' का डिस्क्लेमर; यूजर्स ने किए कमेंट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'हमारा पड़ोसी मुल्क बिल्कुल भी विश्वसनीय नहीं…’, वायरल हुआ फिल्म 'इक्कीस' का डिस्क्लेमर; यूजर्स ने किए कमेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 05 Jan 2026 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Ikkis Disclaimer: फिल्म 'इक्कीस' में पाकिस्तान को लेकर एक डिस्क्लेमर चलाया गया है। यह चर्चा का विषय बन गया है। आइए जानते हैं इस डिस्क्लेमर में क्या है?
इक्कीस
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'इक्कीस' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर आधारित है। फिल्म में पाकिस्तानी किरदारों को दिखाए जाने को लेकर एक डिस्क्लेमर दिखाया गया है। यह डिस्क्लेमर चर्चा का विषय बन गया है। आइए जानते हैं डिस्क्लेमर में क्या खास है?
Trending Videos
फिल्म के डिस्क्लेमर में क्या है?
फिल्म 'इक्कीस' के डिस्क्लेमर में लिखा है 'पाकिस्तानी ब्रिगेडियर के. म निसार का मानवीय व्यवहार एक अपवाद स्वरूप घटना ही है। अन्यथा हमारा पड़ोसी मुल्क बिल्कुल भी विश्वसनीय नहीं है। पाकिस्तान की सेनाओं ने युद्ध काल और शांति दोनों ही समय में हमारे सैनिकों और नागरिकों के साथ बहुत ही क्रूर और अमानवीय व्यवहार किया है। उनको यातना देने में कई बार जिनेवा कन्वेंशन का खुलकर उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें हमेशा सचेत और तैयार रहने की जरूरत है। जय हिंद।'
फिल्म 'इक्कीस' के डिस्क्लेमर में लिखा है 'पाकिस्तानी ब्रिगेडियर के. म निसार का मानवीय व्यवहार एक अपवाद स्वरूप घटना ही है। अन्यथा हमारा पड़ोसी मुल्क बिल्कुल भी विश्वसनीय नहीं है। पाकिस्तान की सेनाओं ने युद्ध काल और शांति दोनों ही समय में हमारे सैनिकों और नागरिकों के साथ बहुत ही क्रूर और अमानवीय व्यवहार किया है। उनको यातना देने में कई बार जिनेवा कन्वेंशन का खुलकर उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें हमेशा सचेत और तैयार रहने की जरूरत है। जय हिंद।'
विज्ञापन
विज्ञापन
यूजर्स ने किए कमेंट
फिल्म 'इक्कीस' का ये डिस्क्लेमर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इस तरह का डिस्क्लेमर चलाना बहुत अच्छा है। राजनीति को एक तरफ रखें। अपने पैर दो नावों पर न रखें।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'यह डिस्क्लेमर फिल्ममेकर्स ने नहीं जोड़ा है। इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने जोड़ा है।' एक यूजर ने लिखा है 'मुझे यकीन है कि यह आखिरी वक्त में जोड़ा गया है।' एक दूसरे यूजर ने कहा है 'इक्कीस के साथ अमन की आशा।'
फिल्म 'इक्कीस' का ये डिस्क्लेमर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इस तरह का डिस्क्लेमर चलाना बहुत अच्छा है। राजनीति को एक तरफ रखें। अपने पैर दो नावों पर न रखें।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'यह डिस्क्लेमर फिल्ममेकर्स ने नहीं जोड़ा है। इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने जोड़ा है।' एक यूजर ने लिखा है 'मुझे यकीन है कि यह आखिरी वक्त में जोड़ा गया है।' एक दूसरे यूजर ने कहा है 'इक्कीस के साथ अमन की आशा।'
फिल्म 'इक्कीस'
- फोटो : X
अरुण खेत्रपाल पर आधारित है फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म 'इक्कीस' सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। 21 साल के अरुण खेत्रपाल 1971 की बसंतर की लड़ाई में अपने देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उनके साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: इस खास दिन पर रिलीज होगा यश की 'टॉक्सिक' का टीजर, पहले से अलग किरदार में नजर आएंगे अभिनेता
आपको बता दें कि फिल्म 'इक्कीस' सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। 21 साल के अरुण खेत्रपाल 1971 की बसंतर की लड़ाई में अपने देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उनके साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
यह खबर भी पढ़ें: इस खास दिन पर रिलीज होगा यश की 'टॉक्सिक' का टीजर, पहले से अलग किरदार में नजर आएंगे अभिनेता
फिल्म की स्टारकास्ट
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 20.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसमें अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। फिल्म में धर्मेंद्र, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत अहम किरदार में हैं। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 20.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसमें अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। फिल्म में धर्मेंद्र, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत अहम किरदार में हैं। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है।