इन दिनों दिवंगत अभिनेता इरफान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इरफान खान पाकिस्तान को लेकर एक चुटीला तंज करते हैं। ये बात वो तब बोलते हैं जब उनसे पाकिस्तान का एक रिपोर्टर पाकिस्तान आने को लेकर सवाल करता है। अब ये वीडियो फिर से वायरल है। वैसे इरफान के अलावा भी कुछ एक भारतीय कलाकारों ने पाकिस्तान को लेकर पाक रिपोर्टर्स या वहां के अभिनेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया। तो कभी तंज कसा है। जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से एक्टर हैं शामिल और उन्होंने कब-कब दिया पाकिस्तान को लेकर करारा जवाब।
Celebs On Pakistan: इरफान ही नहीं, जावेद अख्तर समेत ये सेलेब्स भी दे चुके पाकिस्तान को करारा जवाब; यहां पढ़ें
Irfan Khan Viral Video On Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान भारतीय कलाकार पाकिस्तान पर लगातार हमलावर रहे। लेकिन इससे पहले भी कई बार भारतीय कलाकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं।



इरफान खान का सटीक जवाब
पहले बात करते हैं इरफान खान के वायरल वीडियो की। इस वायरल वीडियो में इरफान किसी इवेंट में हैं, जहां मीडिया उनसे सवाल कर रहा है। इस बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार भी इरफान से सवाल के लिए खड़ा होता है। वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार इरफान से कहता है, “इरफान भाई मैं लाहौर पाकिस्तान से हूं। पाकिस्तान में आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। मैं चाहता हूं कि आप कभी पाकिस्तान आएं। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात होगी।”
पाकिस्तानी पत्रकार का जवाब देते हुए इरफान कहते हैं, ‘बिल्कुल मैं आ तो जाऊंगा, पर वापस आ पाऊंगा या नहीं?’ इरफान का ये जवाब सुनकर पाकिस्तानी पत्रकार भी हंसने लगता है और कहता है बिल्कुल आएंगे सर। इरफान ने बड़े ही सलीके से एक गंभीर बात कह दी और पाकिस्तान पर कटाक्ष भी कर दिया।
🚨 When Irrfan Khan destroyed Pakistan in one line🫡🇮🇳🇮🇳#IndianAirForce #IndianArmy #वाह_मोदीजी_वाह #AdampurAirBase #ceasefirevoilation #NuclearLeak #BoycottTurkey #radiation #deprem #BOYNEXTDOOR pic.twitter.com/HojKb1LuBb
— Abhishek Vyas⭐ (@abhishekvyas99) May 13, 2025

जब जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर उसे धोया था
दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। एक बार जावेद अख्तर 2023 में पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस प्रोग्राम में जावेद अख्तर से पूछा गया कि जब आप पाकिस्तान से वापस जाते हैं तो क्या आप अपने लोगों को बताते हैं कि पाकिस्तान में भी अच्छे लोग रहते हैं। वो लोग हम पर बम बरसाते हैं। इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने मुंबई के 26/11 हमले को याद करते हुए कहा था, “हम एक दूसरे को दोष न दें तो बेहतर होगा। इससे मुद्दों का हल नहीं निकलेगा।
हम पर हमला हुआ था। हम बंबई के लोग हैं। हमने देखा, वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो बुरा नहीं मानना चाहिए।” यही नहीं जावेद अख्तर ने आगे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्यार मिलने पर कहा था, “भारत ने हमेशा नुसरत फतेह अली खान, मेहदी हसन और फैज अहमद फैज जैसे पाकिस्तानी कलाकारों की मेजबानी की, लेकिन पाकिस्तान में कभी लता मंगेशकर का शो नहीं हुआ।” जावेद अख्तर का ये जवाब काफी वायरल हुआ था।
#PakistanBankrupt Declared But Our Writer/Lyricist @Javedakhtarjadu Javed Akhtar takes on Pakistan sitting in Pakistan. Reminds them of Mumbai 26/11 attacks which were carried out by terror group of Pakistan.
— Political Khiladi (@PK007_IND) February 21, 2023
I Didn't Believe On This #HorrorCommunity pic.twitter.com/96NOEd5YfZ

हर्षवर्धन राणे ने पाक अभिनेत्री को दिया जवाब
हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बीच 'सनम तेरी कसम' के अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने फिल्म के दूसरे पार्ट में काम करने से मना कर दिया। जिसके बाद फिल्म में नजर आईं पाक अभिनेत्री मावरा हुसैन ने एक्टर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पीआर स्टेटमेंट करार दे दिया। जिस पर हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी अभिनेत्री को करारा जवाब दिया।
अभिनेता ने मावरा का नाम लिए बगैर एक लंबी पोस्ट लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए मेरे पास जीरो टॉलरेंस है। मैंने फिल्म के दूसरे पार्ट में काम नहीं करने की पेशकश की। मैं उन लोगों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार रखता हूं, जो मेरे देश के एक्शन को कायरतापूर्ण कहते हैं। इनकी बातों में इतनी नफरत, इतनी पर्सनल टिप्पणियां हैं। एक महिला के रूप में उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैं उस स्टैंडर्ड को बनाए रखूंगा।

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर फिरोज खान साल 2006 में अपने भाई अकबर खान की फिल्म ‘ताजमहल’ के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे थे। इस दौरान उनसे भारत में मुस्लिमों की खराब हालत को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, “इंडिया एक सेकुलर देश है। वहां मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं। पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बनाया गया। लेकिन देखो कैसे यहां मुस्लिम ही मुस्लिम को काट रहे हैं।” आगे फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “मैं यहां खुद नहीं आया हूं, मुझे बुलाया गया है। हमारी फिल्में बहुत पावरफुल होती हैं। इसलिए तुम्हारी सरकार इन्हें ज्यादा दिन तक नहीं रोक सकती।”