सब्सक्राइब करें

Celebs On Pakistan: इरफान ही नहीं, जावेद अख्तर समेत ये सेलेब्स भी दे चुके पाकिस्तान को करारा जवाब; यहां पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 15 May 2025 01:25 PM IST
सार

Irfan Khan Viral Video On Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान भारतीय कलाकार पाकिस्तान पर लगातार हमलावर रहे। लेकिन इससे पहले भी कई बार भारतीय कलाकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं।

विज्ञापन
Irfan Khan Viral Video Javed Akhtar And Many Other  Indian Celebs Gave Befitting Reply To Pakistan
1 of 5
इरफान खान और जावेद अख्तर - फोटो : अमर उजाला
loader

इन दिनों दिवंगत अभिनेता इरफान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इरफान खान पाकिस्तान को लेकर एक चुटीला तंज करते हैं। ये बात वो तब बोलते हैं जब उनसे पाकिस्तान का एक रिपोर्टर पाकिस्तान आने को लेकर सवाल करता है। अब ये वीडियो फिर से वायरल है। वैसे इरफान के अलावा भी कुछ एक भारतीय कलाकारों ने पाकिस्तान को लेकर पाक रिपोर्टर्स या वहां के अभिनेताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया। तो कभी तंज कसा है। जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से एक्टर हैं शामिल और उन्होंने कब-कब दिया पाकिस्तान को लेकर करारा जवाब।

Trending Videos
Irfan Khan Viral Video Javed Akhtar And Many Other  Indian Celebs Gave Befitting Reply To Pakistan
2 of 5
इरफान खान - फोटो : इंस्टाग्राम @irrfan

इरफान खान का सटीक जवाब
पहले बात करते हैं इरफान खान के वायरल वीडियो की। इस वायरल वीडियो में इरफान किसी इवेंट में हैं, जहां मीडिया उनसे सवाल कर रहा है। इस बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार भी इरफान से सवाल के लिए खड़ा होता है। वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार इरफान से कहता है, “इरफान भाई मैं लाहौर पाकिस्तान से हूं। पाकिस्तान में आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। मैं चाहता हूं कि आप कभी पाकिस्तान आएं। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात होगी।”
पाकिस्तानी पत्रकार का जवाब देते हुए इरफान कहते हैं, ‘बिल्कुल मैं आ तो जाऊंगा, पर वापस आ पाऊंगा या नहीं?’ इरफान का ये जवाब सुनकर पाकिस्तानी पत्रकार भी हंसने लगता है और कहता है बिल्कुल आएंगे सर। इरफान ने बड़े ही सलीके से एक गंभीर बात कह दी और पाकिस्तान पर कटाक्ष भी कर दिया।
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Irfan Khan Viral Video Javed Akhtar And Many Other  Indian Celebs Gave Befitting Reply To Pakistan
3 of 5
जावेद अख्तर - फोटो : एक्स

जब जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में बैठकर उसे धोया था
दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। एक बार जावेद अख्तर 2023 में पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस प्रोग्राम में जावेद अख्तर से पूछा गया कि जब आप पाकिस्तान से वापस जाते हैं तो क्या आप अपने लोगों को बताते हैं कि पाकिस्तान में भी अच्छे लोग रहते हैं। वो लोग हम पर बम बरसाते हैं। इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने मुंबई के 26/11 हमले को याद करते हुए कहा था, “हम एक दूसरे को दोष न दें तो बेहतर होगा। इससे मुद्दों का हल नहीं निकलेगा।
हम पर हमला हुआ था। हम बंबई के लोग हैं। हमने देखा, वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो बुरा नहीं मानना चाहिए।” यही नहीं जावेद अख्तर ने आगे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्यार मिलने पर कहा था, “भारत ने हमेशा नुसरत फतेह अली खान, मेहदी हसन और फैज अहमद फैज जैसे पाकिस्तानी कलाकारों की मेजबानी की, लेकिन पाकिस्तान में कभी लता मंगेशकर का शो नहीं हुआ।” जावेद अख्तर का ये जवाब काफी वायरल हुआ था।
 

 

Irfan Khan Viral Video Javed Akhtar And Many Other  Indian Celebs Gave Befitting Reply To Pakistan
4 of 5
हर्षवर्धन राणे - फोटो : इंस्टाग्राम

हर्षवर्धन राणे ने पाक अभिनेत्री को दिया जवाब
हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बीच 'सनम तेरी कसम' के अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने फिल्म के दूसरे पार्ट में काम करने से मना कर दिया। जिसके बाद फिल्म में नजर आईं पाक अभिनेत्री मावरा हुसैन ने एक्टर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पीआर स्टेटमेंट करार दे दिया। जिस पर हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी अभिनेत्री को करारा जवाब दिया।
अभिनेता ने मावरा का नाम लिए बगैर एक लंबी पोस्ट लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए मेरे पास जीरो टॉलरेंस है। मैंने फिल्म के दूसरे पार्ट में काम नहीं करने की पेशकश की। मैं उन लोगों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार रखता हूं, जो मेरे देश के एक्शन को कायरतापूर्ण कहते हैं। इनकी बातों में इतनी नफरत, इतनी पर्सनल टिप्पणियां हैं। एक महिला के रूप में उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैं उस स्टैंडर्ड को बनाए रखूंगा।

विज्ञापन
Irfan Khan Viral Video Javed Akhtar And Many Other  Indian Celebs Gave Befitting Reply To Pakistan
5 of 5
फिरोज खान - फोटो : सोशल मीडिया
फिरोज खान ने पाकिस्तान में बैठकर पाक को दिखाया था आईना
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर फिरोज खान साल 2006 में अपने भाई अकबर खान की फिल्म ‘ताजमहल’ के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे थे। इस दौरान उनसे भारत में मुस्लिमों की खराब हालत को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, “इंडिया एक सेकुलर देश है। वहां मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं। पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बनाया गया। लेकिन देखो कैसे यहां मुस्लिम ही मुस्लिम को काट रहे हैं।” आगे फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “मैं यहां खुद नहीं आया हूं, मुझे बुलाया गया है। हमारी फिल्में बहुत पावरफुल होती हैं। इसलिए तुम्हारी सरकार इन्हें ज्यादा दिन तक नहीं रोक सकती।”

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed