सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Jackie shroff reveals that he was replaced by mithun chakraborty in dev anand film

Jackie Shroff: जैकी श्रॉफ ने देव आनंद के साथ की गई फिल्म का खोला राज, बोले- ‘मेरी जगह इस एक्टर को किया कास्ट’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Tue, 08 Jul 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार

Jackie Shroff Movie With Dev Anand: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने शुरुआती करियर को याद किया और देव आनंद के साथ अपनी एक फिल्म की कास्टिंग के किस्से को शेयर किया। 

Jackie shroff reveals that he was replaced by mithun chakraborty in dev anand film
जैकी श्रॉफ-देव आनंद - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

जैकी श्रॉफ उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने सिनेमाई करियर के दौरान कई शानदार फिल्में दी हैं। अब अभिनेता ने दिग्गज एक्टर देव आनंद अभिनीत एक फिल्म 'स्वामी दादा' को याद किया, जो साल 1982 में रिलीज हुई थी। फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि कैसे उनके किरदार को किसी और को दे दिया गया था। चलिए जानते हैं जैकी श्रॉफ ने क्या किस्सा सुनाया। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


देव आनंद ने जैकी श्रॉफ को बनाया सेकेंड लीड रोल
हाल ही में जैकी श्रॉफ कुणिका सदानंद के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुए। बातचीत के दौरान अभिनेता ने 'स्वामी दादा' फिल्म का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा हुआ कि उन्होंने मुझे सेकेंड लीड रोल का ऑफर दिया। मुझे अपनी आंखों और कानों पर यकीन नहीं हुआ कि देव साहब मेरे सामने बैठे थे। उनके बेटे सुनील भी वहां मौजूद थे। उनके बेटे ने मुझसे कहा, 'देवानंद मुझे फिल्म ऑफर कर रहे हैं', जिसपर मैंने कहा- वाह। मैं घर गया और अपनी मां को बताया कि मुझे सेकेंड लीड रोल मिल रहा है। पूरी सोसाइटी ने कहा, 'वाह, जग्गू हीरो।’
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: जीत के 48 घंटे बाद बिग बी ने टीम इंडिया को दी बधाई, यूजर्स बोले- बड़ी जल्दी याद आया

जैकी श्रॉफ को लीड रोल से हटाया
आगे बातचीत में उन्होंने कहा, '15 दिनों के बाद, देव साहब ने मुझे फोन किया और उन्होंने मिलने के लिए कहा। जब मैं वहां गया, तो उन्होंने मुझसे कहा, 'मिथुन चक्रवर्ती यहां हैं। इसलिए मैं वह भूमिका मिथुन को देने जा रहा हूं, क्योंकि वह एक बेहतर डांसर हैं। मैंने आपको डांस करते देखा है, आप अच्छे हैं, लेकिन वह बेहतर हैं। इसके अलावा, वह सीनियर हैं।' आप जो डेट्स मेरे पास लेकर आए हैं, उसके लिए मैं आपको विलेन के अड्डे में एक रोल दूंगा, फिर मैं विलेन के अड्डे में शक्ति कपूर का चमचा बन गया। मेरा रोल 15 दिनों में बदल दिया गया और दूसरे लीड से मैं तीसरा विलने बन गया। मैं घर वापस गया और अपनी मां से हंसते हुए कहा कि मुझे विलेन का रोल मिल गया है।'

जैकी श्रॉफ का वर्कफ्रंट
जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'स्वामी दादा' फिल्म से की थी। इसके अलावा अभिनेता को आखिरी बार 'हाउसफुल 5' में देखा गया था। वहीं उनकी आगामी फिल्मों की बात करें, तो उन्हें 'तन्वी द ग्रेट' में देखा जाएगा, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed