हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने जिम कर्टिस से किया प्यार का इजहार, साझा की रोमांंटिक तस्वीर; बोलीं- माय लव
Jennifer Aniston: हाल ही में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने जिम कर्टिस संग एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है। अब अफवाहें उड़ रही हैं कि उन्होंने सगाई कर ली है।
विस्तार
56 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने इंस्टाग्राम पर जिम कर्टिस के साथ अपने रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। अभिनेत्री ने एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है, जिससे चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। नेटिजंस ने कहना है कि उन्होंने सगाई कर ली है। पढ़िए पूरी खबर।
जेनिफर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय लव'
अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने हिप्नोथेरेपिस्ट जिम कर्टिस को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपनी एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसमें वह जिम को पीछे से गले लगा रही हैं। एनिस्टन ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई माय लव।’
क्या जेनिफर एनिस्टन ने की सगाई?
जेनिफर एनिस्टन की वायरल हो रही तस्वीर में उन्होंने एक अंगूठी पहन रखी है। इससे सगाई की भी अफवाहें तेज हो गई हैं। हालांकि आपको बताते चलें कि एनिस्टन कर्टिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस पोस्ट पर नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "साल का सबसे कठिन लॉन्च"। दूसरे यूजर ने बोला, "आपको इतना खुश देखकर बहुत अच्छा लगा।" इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी अपनी खुशी जाहिर की।
यह खबर भी पढ़ें: नवंबर के पहले सप्ताह ओटीटी पर बहेगी एंटरटेनमेंट की गंगा, रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज
कब हुई थी मुलाकात?
जिम कर्टिस और जेनिफर एनिस्टन की साथ में पहली तस्वीर जुलाई के महीने में स्पेन के मल्लोर्का में एक नौका पर एक-दूसरे को करीब से देखते हुए देखे गए थे। हालांकि दोनों के बीच यह पहला रोमांटिक पल है, जिसे सार्वजनिक किया गया है।