Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 'जॉली एलएलबी 3' में हुए 8 बड़े बदलाव
Jolly LLB 3 Censor Board Cut: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में सेंसर बोर्ड ने कुल 8 बदलाव किए हैं। फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने की खबर सामने आ रही है।

विस्तार
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है क्योंकि लंबे समय बाद दोनों जॉली एक साथ कोर्टरूम ड्रामा में भिड़ने वाले हैं। लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है। बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट तो दे दिया है, लेकिन आठ अहम बदलाव भी करवाए हैं।

सेंसर बोर्ड की चली कैंची
दरअसल 2 सितंबर को फिल्म को सर्टिफिकेट जारी हुआ। करीब 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड की इस फिल्म में बोर्ड ने ऐसे सीन और शब्द हटवाए जिन्हें आम दर्शकों के लिए आपत्तिजनक माना जा सकता था। हालांकि, यह सभी बदलाव मामूली हैं और फिल्म की कहानी या प्रभाव पर कोई खास असर नहीं डालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कुल 8 बदलाव किए गए हैं।
View this post on Instagram
जॉली एलएलबी 3 में किए गए बदलाव
सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में किए गए बदलाव कुछ इस तरह से हैं-
- फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए डिस्क्लेमर को बदला गया है।
- एक ब्रांड की शराब की बोतल को पूरी तरह ब्लर किया गया।
- मेकर्स को यह निर्देश दिया गया कि फिल्म की स्टार्टिंग में काल्पनिक स्थान और साल का उल्लेख किया जाए।
- फिल्म में कई जगह इस्तेमाल किया गया आपत्तिजनक अंग्रेजी शब्द हटा दिया गया।
- एक सीन जिसमें पुलिस द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के साथ सख्ती दिखाई गई थी, उसे टोन-डाउन किया गया।
- एक डायलॉग में बदलाव कर उसे 'इमरजेंसी क्लॉज' किया गया और साथ ही वहां दिख रहे लोगो को भी बदला गया।
- सीमा बिस्वास के किरदार के हाथ में नजर आ रही फाइल पर मौजूद लोगो को ब्लर किया गया।
- सेकेंड हाफ में एक डायलॉग को बदलकर हल्का किया गया, ताकि यह किसी भी तरह विवादित न लगे।
स्टारकास्ट और कहानी
‘जॉली एलएलबी 3’ में इस बार दोनों जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में आमने-सामने होंगे। इनकी कानूनी बहस को और दिलचस्प बनाएंगे सौरभ शुक्ला, जो एक बार फिर जज त्रिपाठी के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अमृता राव, हुमा कुरैशी और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं। निर्देशन की कमान इस बार भी सुभाष कपूर के हाथों में है, जिन्होंने पहले दोनों सफल पार्ट्स को डायरेक्ट किया था।
ये खबर भी पढ़ें: Zeenat Aman: 'मैंने खुद को कभी खूबसूरत नहीं पाया', जीनत अमान ने बताए खूबसूरती के मायने
रिलीज डेट का इंतजार
सेंसर बोर्ड की इन छोटी-मोटी काटछांट के बाद अब फिल्म पूरी तरह तैयार है और 19 सितंबर 2025 को यह बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फ्रैंचाइज की पहली दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा था और अब तीसरे भाग से भी वैसी ही उम्मीदें हैं।