सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   jolly llb 3 cbfc cuts ua certificate akshay kumar arshad warsi film changes

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 'जॉली एलएलबी 3' में हुए 8 बड़े बदलाव

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 16 Sep 2025 04:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Jolly LLB 3 Censor Board Cut: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में सेंसर बोर्ड ने कुल 8 बदलाव किए हैं। फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने की खबर सामने आ रही है।

jolly llb 3 cbfc cuts ua certificate akshay kumar arshad warsi film changes
जॉली एलएलबी 3 - फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है क्योंकि लंबे समय बाद दोनों जॉली एक साथ कोर्टरूम ड्रामा में भिड़ने वाले हैं। लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है। बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट तो दे दिया है, लेकिन आठ अहम बदलाव भी करवाए हैं।

loader
Trending Videos


सेंसर बोर्ड की चली कैंची
दरअसल 2 सितंबर को फिल्म को सर्टिफिकेट जारी हुआ। करीब 2 घंटे 37 मिनट और 16 सेकंड की इस फिल्म में बोर्ड ने ऐसे सीन और शब्द हटवाए जिन्हें आम दर्शकों के लिए आपत्तिजनक माना जा सकता था। हालांकि, यह सभी बदलाव मामूली हैं और फिल्म की कहानी या प्रभाव पर कोई खास असर नहीं डालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कुल 8 बदलाव किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Star Studio18 (@starstudio18)


 

जॉली एलएलबी 3 में किए गए बदलाव
सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में किए गए बदलाव कुछ इस तरह से हैं-

  • फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए डिस्क्लेमर को बदला गया है।
  • एक ब्रांड की शराब की बोतल को पूरी तरह ब्लर किया गया।
  • मेकर्स को यह निर्देश दिया गया कि फिल्म की स्टार्टिंग में काल्पनिक स्थान और साल का उल्लेख किया जाए।
  • फिल्म में कई जगह इस्तेमाल किया गया आपत्तिजनक अंग्रेजी शब्द हटा दिया गया।
  • एक सीन जिसमें पुलिस द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के साथ सख्ती दिखाई गई थी, उसे टोन-डाउन किया गया।
  • एक डायलॉग में बदलाव कर उसे 'इमरजेंसी क्लॉज' किया गया और साथ ही वहां दिख रहे लोगो को भी बदला गया।
  • सीमा बिस्वास के किरदार के हाथ में नजर आ रही फाइल पर मौजूद लोगो को ब्लर किया गया।
  • सेकेंड हाफ में एक डायलॉग को बदलकर हल्का किया गया, ताकि यह किसी भी तरह विवादित न लगे।

स्टारकास्ट और कहानी
‘जॉली एलएलबी 3’ में इस बार दोनों जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में आमने-सामने होंगे। इनकी कानूनी बहस को और दिलचस्प बनाएंगे सौरभ शुक्ला, जो एक बार फिर जज त्रिपाठी के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अमृता राव, हुमा कुरैशी और सीमा बिस्वास भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं। निर्देशन की कमान इस बार भी सुभाष कपूर के हाथों में है, जिन्होंने पहले दोनों सफल पार्ट्स को डायरेक्ट किया था।


ये खबर भी पढ़ें: Zeenat Aman: 'मैंने खुद को कभी खूबसूरत नहीं पाया', जीनत अमान ने बताए खूबसूरती के मायने

रिलीज डेट का इंतजार
सेंसर बोर्ड की इन छोटी-मोटी काटछांट के बाद अब फिल्म पूरी तरह तैयार है और 19 सितंबर 2025 को यह बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फ्रैंचाइज की पहली दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा था और अब तीसरे भाग से भी वैसी ही उम्मीदें हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed