सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Kailash Kher Stops Gwalior Concert Midway As Crowd Turns Unruly Angry Singer Says Stop Behaving Like Animals

‘पास आए तो शो बंद कर दूंगा..’; स्टेज शो में बेकाबू भीड़ पर क्यों भड़के कैलाश खेर? जानवरों से की तुलना

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 26 Dec 2025 03:02 PM IST
सार

Kailash Kher Viral Video: मशहूर सिंगर कैलाश खेर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कैलाश खेर लोगों की तुलना जानवरों से कर रही हैं। जानिए क्या है पूरा मामला…

विज्ञापन
Kailash Kher Stops Gwalior Concert Midway As Crowd Turns Unruly Angry Singer Says Stop Behaving Like Animals
कैलाश खेर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कैलाश खेर संगीत जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं। पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर ने कई सुपरहिट फिल्मी गीतों को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा उनकी आवाज में कई भजन भी काफी पॉपुलर हैं। यही कारण है कि कैलाश खेर के स्टेज शो और लाइव परफॉर्मेंस में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा उनके ग्वालियर के स्टेज शो में भी देखने को मिला। लेकिन यहां फैंस का सैलाब इतना ज्यादा हो गया कि भीड़ बेकाबू हो गई। हद तो तब हो गई जब सिंगर के मना करने के बाद भी लोग नहीं मानें। नतीजन शो को बीच में ही बंद करना पड़ा। इस दौरान कैलाश खेर नाराज हो गए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों की तुलना जानवरों से कर डाली।

Trending Videos

बेकाबू हुई भीड़
जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर ग्वालियर के मेला मैदान में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कैलाश खेर भी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। लेकिन कैलाश खेर की आवाज को सुनने के लिए वहां इतनी अधिक संख्या में फैंस पहुंच गए कि सुरक्षा व्यवस्था की ही धज्जियां उड़ गईं। हालत ये हो गए थे कि भीड़ को संभालना सिक्योरिटी के लिए भी मुश्किल हो गया। चलते शो में भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि बैरिकेड ही तोड़ दिया। इसके बाद कुछ लोग सीधा कैलाश खेर के नजदीक स्टेज तक पहुंच गए।  

विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों पर निकला कैलाश खेर का गुस्सा, बीच में बंद किया शो
भीड़ को बेकाबू देख कैलाश खेर ने भी स्टेज से लोगों से संयम बरतने और शांत रहने की अपील की। लेकिन लोगों पर कैलाश खेर की इस अपील का कोई असर नहीं पड़ा। नतीजा कैलाश खेर ने भी अपना संयम खो दिया और वो लोगों पर नाराज हो गए। बेकाबू भीड़ पर अपनी गुस्सा निकालते हुए कैलाश खेर ने लोगों की तुलना जानवरों से कर डाली। कैलाश खेर ने कहा, ‘अगर कोई भी हमारे इंस्ट्रूमेंट्स की तरफ आया, तो हम शो को बीच में ही बंद कर देंगे। हमने आपकी प्रशंसा की और आप इतनी जानवरगिरी कर रहे हैं। जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। जानवरगिरी मत करिए। प्लीज ऐसा मत कीजिए।’ इसके बाद कैलाश खेर लोगों से शांत रहने की अपील भी करते हैं, लेकिन लोग उनकी नहीं सुनते। इसके बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए शो बीच में ही बंद कर दिया जाता है। 

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हालात को संभालने की कोशिश की और भीड़ को पीछे हटाया। अपने सूफी और इंडियन फोल्क गानों के लिए मशहूर कैलाश खेर के ‘तेरी दीवानी’, ‘सइयां’ और ‘बम लहरी’ जैसे गाने आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed