Bihar Election Result: बिहार चुनाव परिणाम पर कमल हासन का बयान, बोले- ‘वो इसे जीत के रूप में देखेंगे पर हम…’
Kamal Haasan On Bihar Election Result: साउथ अभिनेता और राज्यसभा सांसद कमल हासन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद प्रतिक्रिया दी है। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाण 14 नवंबर को घोषित हुए, जिसमें एनडीए गठबंधन ने बंपर जीत हासिल की। अब इस जीत पर साउथ अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने प्रतिक्रिया दी है।
कमल हासन ने कहा- क्या यह ईमानदारी से हुआ?
अभिनेता और राज्यसभा सासंद कमल हासन ने पीटीआई से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'विजेता इसे जीत के रूप में देखेंगे, हम इसका आकलन करेंगे कि क्या यह ईमानदारी से हुआ है?' इसके साथ ही एक्टर ने SIR को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। वो बोले- 'जिम्मेदारी सबकी है। मैं अपनी सीमा के भीतर जो कर सकता हूं, कर रहा हूँ। मेरा विनम्र अनुरोध है कि सभी जिम्मेदारी से काम करें।'
VIDEO | Chennai: "Winners would view it as victory, we assess if it came honestly," says Makkal Needhi Maiam party leader Kamal Haasan on Bihar state Assembly poll results.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#BiharElectionsWithPTI… pic.twitter.com/WdNKBqTeYp — Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025
यह खबर भी पढ़ें: फरहाना से खाना बनवाने के लिए शहबाज ने अपनाया ये नायाब तरीका, प्रोमो देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
कमल हासन का वर्कफ्रंट
कमल हासन को आखिरी बार फिल्म 'ठग लाइफ' में देखा गया था। इस फिल्म की कहानी का प्लॉट एक डॉन पर आधारित है। फिल्म में विश्वासघात करने और बदला लेने की कहानी दिखाई गई है। इसके साथ ही इसमें कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अबिरामी, जोजू जॉर्ज, नस्सर, अली फज़ल और रोहित सराफ जैसे कलाकार हैं।