{"_id":"69243ae5af278a32c903720b","slug":"dharmendra-last-film-box-office-report-rocky-aur-rani-kii-prem-kahaani-ikkis-singh-saab-the-great-2025-11-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दादाजी से लेकर बेटों संग आदर्श पिता के रोल में नजर आए धर्मेंद्र, हर किरदार में जीता 'ही-मैन' ने दर्शकों का दिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
दादाजी से लेकर बेटों संग आदर्श पिता के रोल में नजर आए धर्मेंद्र, हर किरदार में जीता 'ही-मैन' ने दर्शकों का दिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:49 PM IST
सार
Dharmendra Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज हमारे बीच नहीं है। उनका आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी और दमदार मौजूदगी से दशकों तक दर्शकों का दिल जीता है। हाल के वर्षों में उन्होंने कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी आखिरी फिल्म है 'इक्कीस'।
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : अमर उजाला
आज दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वह हमेशा अपने फैंस के बीच रहेंगे। उन्होंने कई फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए। कभी एक रोमांटिक दादाजी, कभी हास्य से भरे बुजुर्ग, तो कभी सिद्धांतवादी और प्रेरणादायक शख्सियत। उनकी हर भूमिका में उनकी अनुभवी अभिनय क्षमता और स्क्रीन पर सहजता साफ झलकती है। चाहे छोटा रोल हो या बड़ा, धर्मेंद्र अपनी मौजूदगी से हर किरदार को खास बना देते थे। उनकी ऊर्जा बाकी सितारों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगी।
Trending Videos
फिल्म 'इक्कीस' में धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा
- फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
इक्कीस
'इक्कीस' एक आगामी फिल्म है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। धर्मेंद्र इस फिल्म में अगस्त्य नंदा के किरदार अरुण खेत्रपाल के पिता ब्रिगेडियर एम एल खेत्रपाल के किरदार में नजर आएंगे। 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। अगस्त्य नंदा ने परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म थी।
'इक्कीस' एक आगामी फिल्म है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। धर्मेंद्र इस फिल्म में अगस्त्य नंदा के किरदार अरुण खेत्रपाल के पिता ब्रिगेडियर एम एल खेत्रपाल के किरदार में नजर आएंगे। 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। अगस्त्य नंदा ने परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
- फोटो : X
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
रोमांटिक साइंस-फिक्शन फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में धर्मेंद्र ने आर्यन (शाहिद कपूर) के दादाजी की छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका निभाई। उनका किरदार परिवार में एक समझदार और प्यार करने वाले बुजुर्ग का था। फिल्म में आर्यन का एक रोबोट, सिफ्रा (कृति सेनन), से प्रेम हो जाता है, और धर्मेंद्र का किरदार इस अनोखी प्रेम कहानी में हल्का-फुल्का हास्य और पारिवारिक मूल्यों को जोड़ता है।
रोमांटिक साइंस-फिक्शन फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में धर्मेंद्र ने आर्यन (शाहिद कपूर) के दादाजी की छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका निभाई। उनका किरदार परिवार में एक समझदार और प्यार करने वाले बुजुर्ग का था। फिल्म में आर्यन का एक रोबोट, सिफ्रा (कृति सेनन), से प्रेम हो जाता है, और धर्मेंद्र का किरदार इस अनोखी प्रेम कहानी में हल्का-फुल्का हास्य और पारिवारिक मूल्यों को जोड़ता है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
- फोटो : X
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र ने कंवल लुंड का किरदार निभाया, जो रानी (आलिया भट्ट) के दादाजी हैं। कंवल एक बुजुर्ग लेकिन दिल से जवान इंसान हैं, जिनका अतीत में जामिनी (शबाना आजमी) के साथ एक प्रेम रहा था। कहानी में कंवल की यह प्रेम कहानी और उनके परिवार की भावनाएं महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें: 'आज स्वर्ग भी धन्य हो...', बॉलीवुड दिग्गज धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में हुआ निधन, करण जौहर ने दी श्रद्धांजलि
रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र ने कंवल लुंड का किरदार निभाया, जो रानी (आलिया भट्ट) के दादाजी हैं। कंवल एक बुजुर्ग लेकिन दिल से जवान इंसान हैं, जिनका अतीत में जामिनी (शबाना आजमी) के साथ एक प्रेम रहा था। कहानी में कंवल की यह प्रेम कहानी और उनके परिवार की भावनाएं महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें: 'आज स्वर्ग भी धन्य हो...', बॉलीवुड दिग्गज धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में हुआ निधन, करण जौहर ने दी श्रद्धांजलि
विज्ञापन
यमला पगला दीवाना फिर से
- फोटो : X
यमला पगला दीवाना फिर से
कॉमेडी फिल्म 'यमला पगला दीवाना' सीरीज की तीसरी कड़ी थी 'यमला पगला दीवाना फिर से', जिसमें धर्मेंद्र ने अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने जयवंत सिंह परमार का किरदार निभाया, जो एक जिंदादिल और मजाकिया बुजुर्ग हैं। हालांकि, फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन धर्मेंद्र की कॉमिक टाइमिंग की हर किसी ने तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें: 'शोले' के सेट पर क्यों धर्मेंद्र ने छुपाए थे अमिताभ बच्चन के जूते, हंसी-मजाक के माहौल के साथ करते थे शूटिंग
कॉमेडी फिल्म 'यमला पगला दीवाना' सीरीज की तीसरी कड़ी थी 'यमला पगला दीवाना फिर से', जिसमें धर्मेंद्र ने अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने जयवंत सिंह परमार का किरदार निभाया, जो एक जिंदादिल और मजाकिया बुजुर्ग हैं। हालांकि, फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन धर्मेंद्र की कॉमिक टाइमिंग की हर किसी ने तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें: 'शोले' के सेट पर क्यों धर्मेंद्र ने छुपाए थे अमिताभ बच्चन के जूते, हंसी-मजाक के माहौल के साथ करते थे शूटिंग