सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Dharmendra Recommended Amitabh Bachchan for Jai role In Sholay Know interesting facts of both stars friendship

'शोले' में अमिताभ बच्चन के नाम की धर्मेंद्र ने की थी रमेश सिप्पी से सिफारिश, जानिए जय-वीरू की दोस्ती के किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 24 Nov 2025 04:42 PM IST
सार

Jai and Veeru Friendship: अभिनेता धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन यानी इंडस्ट्री के दो चमकते सितारे! फिल्म 'शोले' में दोनों ने दोस्ती की मिसाल पेश की। ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफ स्क्रीन भी इनकी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं। धर्मेंद्र अब नहीं रहे। मगर, जय के साथ उनकी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं। 

विज्ञापन
Dharmendra Recommended Amitabh Bachchan for Jai role In Sholay Know interesting facts of both stars friendship
धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म 'शोले' में जय-वीरू ने दोस्ती की नई परिभाषा गढ़ी। जय के रोल में अमिताभ बच्चन और वीरू के रोल में धर्मेंद्र ने अदाकारी का ऐसा शीर्ष छुआ कि आज तक इस जोड़ी की मिसाल दी जाती है। सिनेमा के इन दोनों दिग्गज सितारों की दोस्ती भी इसी फिल्म के साथ रियल लाइफ में मजबूत होती गई। इस दोस्ती में बड़े और छोटे का लिहाज भी था और प्यार भी। धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन को अपना छोटा भाई मानते रहे। वहीं, अमिताभ बच्चन हमेशा दोस्त धर्मेंद्र में बड़ा भाई देखते रहे। आज एक दोस्त दुनिया छोड़ गया। मगर, दोस्ती के किस्से सदा रहेंगे। जानिए, जय-वीरू की दोस्ती के किस्से...

Trending Videos

'शोले' से दोस्ती में बदली जान-पहचान
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' में दोनों सितारों ने पर्दे पर शानदार अंदाज में काम किया। इस फिल्म में जय के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश धर्मेंद्र ने ही रमेश सिप्पी से की थी। हालांकि, इससे पहले इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'चुपके-चुपके' में भी दोनों सितारों ने साथ काम किया। मगर, 'शोले' ने इनकी दोस्ती को मजबूत किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

Dharmendra Recommended Amitabh Bachchan for Jai role In Sholay Know interesting facts of both stars friendship
धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया

ऑफ स्क्रीन भी खूब मस्ती करते
फिल्म 'शोले' में जय और वीरू को जहां एक-दूसरे के साथ घूमते, टहलते और मस्ती करते देखा गया, रियल लाइफ में भी इनकी दोस्ती का कुछ ऐसा ही रंग जमा। ऑफ स्क्रीन भी दोनों सितारे साथ घूमते, कार्ड्स खेलते और एक-दूसरे के साथ खूब हंसी-ठट्ठा करते। प्रोफेशनल वजहों से शुरू हुई पहचान रियल लाइफ में भी दोस्ती में तब्दील हुई। 

Dharmendra Recommended Amitabh Bachchan for Jai role In Sholay Know interesting facts of both stars friendship
धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया

फ्रेंडशिप डे पर दी थी बधाई
फिल्म 'शोले' और उसका थीम सॉन्ग 'यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' इनकी पब्लिक इमेज पर भी फिट बैठा। स्क्रीन से आगे जाकर इनका रिश्ता मजबूत दिखा। जब भी मिलते तो एक-दूसरे के साथ बड़े सम्मान से मिलते। साल 2021 में धर्मेंद्र ने फ्रेंडशिप डे के अवसर पर इस गाने का एक फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन को बधाई दी थी। दोनों के बीच दोस्ती के साथ-साथ सम्मान रहा। धर्मेंद्र अमतिाभ बच्चन को अपना छोटा भाई कहा करते थे और कई बार सार्वजनिक रूप से उनकी प्रतिभा की तारीफ की थी। वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी धर्मेंद्र को सबसे हैंडसम और आकर्षक अभिनेता बताया।

Dharmendra Recommended Amitabh Bachchan for Jai role In Sholay Know interesting facts of both stars friendship
धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया

जुहू में बिग बी के पड़ोसी थे धर्मेंद्र
बीते वर्ष फिल्म 'शोले' की री-यूनियन में दोनों सितारे काफी गर्मजोशी से मिले थे। जुहू इलाके में दोनों स्टार्स एक-दूसरे के पड़ोसी भी रहे। धर्मेंद्र ने इस दौरान अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए कहा था, 'पूरी इंडस्ट्री का इंजन बन गया है। हम सब तो उसके पीछे-पीछे छुक-छुक करके चलते हैं। मैं उसके जैसा बनने की कोशिश करता हूं। लेकिन ये जवान बच्चा मेरे हाथ नहीं आता। ये कुछ न कुछ करता रहता है'।

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे साथ
'चुपके-चुपके' और 'शोले' के अलावा धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'राम-बलराम' (1980) जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया था। दोनों सितारों की जोड़ी ऑनस्क्रीन इतनी पसंद की जाती कि दर्शक थिएटर्स में टूट पड़ते थे। फिल्म 'राम-बलराम' में दोनों सितारे भाई के किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Dharmendra Recommended Amitabh Bachchan for Jai role In Sholay Know interesting facts of both stars friendship
धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया

बिग बी के नाती के साथ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र अब नहीं रहे। उनकी आखिरी फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी। संयोग देखिए इस फिल्म में लीड रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा नजर आएंगे। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed