असल जिंदगी में भी 'ही मैन' थे धर्मेंद्र, चीते से भिड़े; कैसे अभिनेता गोविंदा के लिए बने रियल लाइफ हीरो?
Dharmendra Real-Life He-Man: सोमवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता को फिल्मों में ‘ही मैन’ के नाम से भी जाना गया। लेकिन वह बड़े पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी बहुत बहादुर थे। जानिए, धर्मेंद्र की बहादुरी से जुड़े कुछ चर्चित किस्से।
विस्तार
अपने 6 दशक के करियर में धर्मेंद्र ने लगभग 300 से अधिक फिल्में कीं। इसमें भी एक्शन फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। एक्शन जॉनर के कारण ही वह ‘ही मैन’ के तौर पर जाने गए। लेकिन उनकी असल जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जो साबित करते हैं कि वह रियल लाइफ में भी ‘ही मैन’ थे। जानिए, उन चर्चित किस्सों के बारे में।
जब गोविंदा को गुंडों से बचाया
गोविंदा ने 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा। एक्टिंग, डांसिंग से दर्शकों को अपना कायल बना लिया। वह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। लेकिन यही बात कुछ बुरे लोगों से बर्दाश्त नहीं हुई। गोविंदा को लगातार धमकियां मिलने लगीं। गुंडे किस्म के तत्व उन्हें परेशान करने लगे। ऐसे में वह मदद के लिए धर्मेंद्र के पास पहुंचे। जब धर्मेँद्र को पूरी बात पता चली तो उन्होंने वादा किया, वह उनका साथ देंगे। बाद में धर्मेंद्र ने एलान किया कोई भी गोविंदा का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। यह बात फैली और गोविंदा को गुंडों ने परेशान करना बंद कर दिया। जिस वक्त यह बातें घटी, उन दिनों अखबारों में इस बात का खूब जिक्र हुआ। इसी वजह से गाेविंदा धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं। धर्मेंद्र की सेहत का हाल-चाल जानने के लिए बीते सोमवार को अस्पताल में गोविंदा भी पहुंचे थे।
फिल्म की शूटिंग के दौरान असली चीते से लड़े
अपने करियर में धर्मेंद्र ने कई एक्शन फिल्में कीं। कुछ फिल्मों में तो बाघ, चीते के साथ भी उन्होंने एक्शन सीन्स दिए। एक फिल्म ‘कर्तव्य(1979)’ में वह चीते से असल में भिड़ गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के सेट पर एक चीता लाया गया, वह पिंजरे में था, उसके साथ ट्रेनर भी आया था। लेकिन शूटिंग की लाइट्स देखकर चीता कुछ परेशान हो गया। जैसे ही पिंजरा खुला, वह धर्मेंद्र की तरफ बढ़ा और अटैक करने लगा। यह देखकर सब लोग सेट पर घबरा गए। लेकिन धर्मेंद्र ने चीते की गर्दन पकड़ ली। वह काफी देर तक चीते की गर्दन पकड़े रहे। जैसे ही ट्रेनर आया तो धर्मेंद्र ने चीते की गर्दन छोड़ी। तब तक चीते की हालत खराब हाे चुकी। यह किस्सा आज भी बॉलीवुड के गलियारों में मशहूर है।
ये खबर भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड की धमकी पर क्या बोले थे धर्मेंद्र? सत्यजीत पुरी ने सुनाया अनसुना किस्सा; याद की अभिनेता की बहादुरी
एक्शन सीन के लिए नहीं लेते थे बॉडी डबल
बॉलीवुड में चंद ही एक्टर्स हैं, जो अपने एक्शन सीन्स खुद करते हैं। इन्हीं में धर्मेंद्र भी शामिल हैं। वह बॉडी डबल का इस्तेमाल करने के सख्त खिलाफ थे। अपने एक्शन सीन्स खुद किया करते थे। कई बार डायरेक्टर उन्हें समझाते कि डुप्लीकेट से एक्शन सीन्स करवा लेते हैं, लेकिन धर्मेंद्र अपनी बात पर अड़ जाते। यही वजह है कि उनके एक्शन सीन्स के दर्शक कायल हैं, क्योंकि इनमें उनका सौ प्रतिशत प्रयास साफ नजर आता है।