सब्सक्राइब करें

Royal Wedding: जेनिफर लोपेज की शानदार परफॉर्मेंस, रणवीर का बड़ा खुलासा; ट्रंप जूनियर सहित सितारों से सजी शादी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 24 Nov 2025 04:33 PM IST
सार

Udaipur Royal Wedding: उदयपुर में अमेरिकी अरबपति परिवार की रॉयल वेडिंग में जेनिफर लोपेज, रणवीर सिंह, रामचरण और ट्रंप जूनियर सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए। जग मंदिर में शादी और सिटी पैलेस में रिसेप्शन हुआ। जेनिफर का लुक वायरल रहा, जबकि रणवीर ने उदयपुर को अपना ‘लव स्टोरी लकी चार्म’ बताया।
 

विज्ञापन
Udaipur Royal Wedding Jennifer Lopez Stunning Performance Star-Studded Ceremony Details in Hindi
उदयपुर में छायी शाही शादी - फोटो : अमर उजाला

लेक सिटी उदयपुर एक बार फिर विश्वस्तरीय शाही शादी का साक्षी बना। अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू का विवाह जग मंदिर पैलेस में दक्षिण भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ। 21 से 23 नवंबर तक चले कार्यक्रमों में होटल लीला और लेक पैलेस से नावों द्वारा मेहमानों को पिछोला झील के बीच स्थित जग मंदिर पहुंचाया गया। 22 नवंबर को पारंपरिक बारात निकाली गई और अंतिम दिन सिटी पैलेस में भव्य रिसेप्शन हुआ।




 
जेनिफर लोपेज की दमदार प्रस्तुति, देसी लुक सोशल मीडिया पर वायरल
जनाना महल में हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज ने कई गानों पर शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देख मेहमान झूम उठे। उन्होंने रोज-गोल्ड टोन की साड़ी को मॉडर्न–इंडियन फ्यूजन अंदाज में कैरी किया, जिसे स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर किया। उनके इस लुक की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है।
 

Trending Videos
Udaipur Royal Wedding Jennifer Lopez Stunning Performance Star-Studded Ceremony Details in Hindi
जेनिफर लोपेज हुईं ट्रोलर्स की शिकार - फोटो : अमर उजाला

हालांकि परफॉर्मेंस के दौरान पहने गए कुछ बोल्ड आउटफिट्स को लेकर जेनिफर को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। कई यूजर्स ने कहा कि भारत में उन्हें अधिक ‘डिसेंट’ आउटफिट पहनना चाहिए था। इसके बावजूद उनकी उपस्थिति और स्टाइल वेडिंग का आकर्षण बने रहे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Udaipur Royal Wedding Jennifer Lopez Stunning Performance Star-Studded Ceremony Details in Hindi
गर्लफ्रेंड के साथ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर तथा अन्य - फोटो : अमर उजाला

रिसेप्शन में पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और साउथ स्टार रामचरण
रविवार रात सिटी पैलेस में हुए रिसेप्शन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ शामिल हुए। वे आज शाम करीब 5 बजे चार्टर प्लेन से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

Udaipur Royal Wedding Jennifer Lopez Stunning Performance Star-Studded Ceremony Details in Hindi
साउथ स्टार रामचरण और अन्य सितारे बने आकर्षण - फोटो : अमर उजाला

साउथ सुपरस्टार रामचरण भी शादी का हिस्सा बने और अपने अंदाज से मेहमानों का ध्यान खींचते रहे। कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी परफॉर्म किया, जिससे समारोह और भव्य हो गया।

यह भी पढ़ें- Dharmendra Passes Away: राजस्थान से भी था शोले के 'वीरू' का नाता, मुंबई में रहकर बीकानेर के लिए किया था यह काम
 
 

विज्ञापन
Udaipur Royal Wedding Jennifer Lopez Stunning Performance Star-Studded Ceremony Details in Hindi
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह - फोटो : अमर उजाला

रणवीर सिंह ने किया बड़ा खुलासा
शादी में प्रस्तुति के दौरान रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी और दीपिका पादुकोण की प्रेम कहानी की शुरुआत उदयपुर से ही हुई थी। उन्होंने कहा कि उदयपुर लव स्टोरी के लिए लकी चार्म है। यही वह जगह है जहां हमारी प्रेम कहानी फली-फूली (Udaipur is Lucky Charm for Love Story… That’s where our love story blossomed.) रणवीर ने बताया कि फिल्म राम-लीला की शूटिंग के दौरान दोनों लंबे समय तक उदयपुर में रहे और यहीं उनकी नजदीकियां बढ़ीं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 13 साल का अफेयर, 7 साल की शादी और अब एक बच्ची, सबकी जड़ें उदयपुर से जुड़ी हैं। उनके इस बयान पर मेहमानों ने तालियों से स्वागत किया और उदयपुर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed