Udaipur Royal Wedding: झीलों के बीच हुई अमेरिकी अरबपति की बेटी की शाही शादी, अब जेनिफर लोपेज करेंगी परफॉर्म
Udaipur Royal Wedding: उदयपुर के जग मंदिर में अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी पारंपरिक हिंदू रीति से संपन्न हुई। ट्रंप जूनियर भी समारोह में शामिल हुए। शाम को सिटी पैलेस में रिसेप्शन होगा, जिसमें जेनिफर लोपेज परफॉर्म करेंगी।
विस्तार
लेकसिटी उदयपुर रविवार को एक अंतरराष्ट्रीय शाही शादी का साक्षी बना, जब अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना का विवाह पिछोला झील स्थित जग मंदिर पैलेस में हिंदू दक्षिण भारतीय परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ। झील के बीच बसे इस ऐतिहासिक स्थल पर सुबह से ही विदेशी मेहमानों का आना-जाना जारी रहा। शादी के दौरान माहौल पूरी तरह पारंपरिक भारतीय रीति-रिवाजों के रंग में रंगा नजर आया।
जग मंदिर में हुई मुख्य रस्में
सुबह होटल लीला और लेक पैलेस से सभी मेहमानों को नावों के जरिए जग मंदिर पहुंचाया गया। दुल्हन नेत्रा लाल रंग के पारंपरिक जोड़े में नजर आईं, जबकि दूल्हे वामसी गडिराजू ने सफेद शेरवानी पहनकर समारोह में शिरकत की। विवाह की सभी हिंदू रस्में विधिपूर्वक निभाई गईं। परिवार की ओर से कन्यादान की रस्म भी पारंपरिक तरीके से की गई। प्रत्येक रीति को यादगार बनाने के लिए विशेष फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई।
ट्रंप जूनियर पहुंचे गर्लफ्रेंड के साथ
शादी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शामिल हुए। उन्होंने सफेद जोधपुरी सूट पहना था और कई मेहमानों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए। उनकी मौजूदगी से समारोह में खास आकर्षण देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Royal Wedding: उदयपुर में अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन की परफॉरमेंस पर झूमे लोग
शनिवार को निकली थी बारात
मुख्य विवाह रस्में रविवार को हुईं, जबकि बारात की परंपरा शनिवार को निभाई गई। दूल्हा वामसी गडिराजू जयपुर के हाथी बाबू पर बैठकर बारात में शामिल हुए। बाराती होटल लीला से सिटी पैलेस तक नावों के जरिए पहुंचे। शादी के सभी मेहमानों को उदयपुर के प्रतिष्ठित लीला पैलेस होटल में ठहराया गया है।
आज शाम सिटी पैलेस में होगा भव्य रिसेप्शन
शाम 7:30 बजे से सिटी पैलेस के जनाना महल में रिसेप्शन का आयोजन होगा। इस समारोह में हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज परफॉर्म करेंगी, जिसके चलते आयोजन की भव्यता और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.