सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News ›   Udaipur Receives 'Best Wedding Destination' Award, Rajasthan Shines Again at Outlook Traveler Awards 2025

Rajasthan: उदयपुर को मिला ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड, आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में राजस्थान फिर चमका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 23 Nov 2025 10:04 PM IST
सार

Udaipur News: उदयपुर को आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ चुना गया। महलों, झीलों और सांस्कृतिक विरासत के कारण यह राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर शीर्ष पसंद बना हुआ है। सरकार ने इसे पर्यटन और निवेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
 

विज्ञापन
Udaipur Receives 'Best Wedding Destination' Award, Rajasthan Shines Again at Outlook Traveler Awards 2025
उदयपुर को मिला ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर साबित किया है कि वह देश और दुनिया की शीर्ष वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल है। आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में उदयपुर को ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री टी.टी. भूटिया ने राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक उदयपुर सुमिता सारोच को प्रदान किया।

Trending Videos

 
महलों और झीलों की वजह से बना पसंदीदा वेडिंग लोकेशन
उदयपुर पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष वेडिंग लोकेशन के रूप में पहचाना जाता रहा है। महलों, झीलों, मेवाड़ी संस्कृति और हेरिटेज प्रॉपर्टीज की अनूठी पहचान ने इसे ग्लोबल रैंकिंग में भी शीर्ष पांच डेस्टिनेशनों में शामिल रखा है। डेस्टिनेशन वेडिंग्स में राजस्थान लगातार अग्रणी रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
राजस्थान सरकार ने अवॉर्ड को राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान हमेशा पहली पसंद रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 70% से अधिक हेरिटेज प्रॉपर्टीज हैं, जो संस्कृति और इतिहास की जीवंत झलक पेश करती हैं। पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड़ ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और नेतृत्व ने राजस्थान को वेडिंग, वेलनेस और एडवेंचर टूरिज़्म में नया मुकाम दिलाया है।
 
कड़े मूल्यांकन के बाद चुना गया उदयपुर
इस अवॉर्ड के लिए नामांकन पर्यटन और हेरिटेज विशेषज्ञों की जूरी ने तय किया, जिनमें ज्योति मायल, अनुभव सप्रा, कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल, डॉ. नाविना जाफा, डॉ. लतिका नाथ और चेयरपर्सन अनिंदिता घोष शामिल थे। कई पैरामीटरों पर विस्तृत मूल्यांकन के बाद उदयपुर को विजेता घोषित किया गया।


 
सेलेब्रिटी शादियों ने बढ़ाई वैश्विक पहचान
उदयपुर में हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल शादियों ने इसकी प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी उदयपुर में उद्योगपति रामराजू मंटेना की पुत्री की शादी में शामिल हुए थे, जिससे शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई।

यह भी पढ़ें- Udaipur Royal Wedding: झीलों के बीच हुई अमेरिकी अरबपति की बेटी की शाही शादी, अब जेनिफर लोपेज करेंगी परफॉर्म
 
पर्यटन और निवेश के लिए सकारात्मक संकेत
दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड समारोह में देशभर के पर्यटन विशेषज्ञ, ट्रैवल इंडस्ट्री प्रतिनिधि और उद्यमी शामिल हुए। उद्योग जगत का मानना है कि यह सम्मान ऐसे समय में मिला है जब राजस्थान फिल्म शूटिंग, इवेंट्स और वेडिंग टूरिज़्म में तेजी से उभर रहा है। यह उपलब्धि राज्य की ब्रांड वैल्यू और निवेश आकर्षण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed