Royal Wedding: उदयपुर में अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन की परफॉरमेंस पर झूमे लोग
Udaipur Royal Wedding: उदयपुर की शाही शादी में बॉलीवुड सितारों ने शानदार परफॉर्मेंस देकर महफिल लूट ली। ट्रंप जूनियर, जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर जैसे खास मेहमानों की मौजूदगी ने आयोजन को वैश्विक पहचान दी। समारोह 24 नवंबर तक विभिन्न राजसी स्थलों पर जारी रहेगा।
विस्तार
लेकसिटी उदयपुर इन दिनों शाही रौनक से सराबोर है, जहां अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू की शाही शादी समारोहों में बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी चमक बिखेरी। सिटी पैलेस और लेक पैलेस में देर रात तक चले संगीत कार्यक्रमों में सितारों की दमदार प्रस्तुतियों ने देसी-विदेशी मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सिटी पैलेस में सितारों का जलवा
जनाना महल के विशेष मंच पर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, जैकलिन फर्नांडीस, कृति सेनन, सोफिया चौधरी, जाह्नवी कपूर और अभिनेता शाहिद कपूर व वरुण धवन ने लगातार प्रस्तुतियां देकर माहौल को उत्साह से भर दिया। कलाकारों के डांस और संगीत ने समारोह को ग्लैमरस और जीवंत बना दिया। उपस्थित मेहमान भी इन प्रस्तुतियों पर थिरकते दिखे।
विशेष मेहमानों का आगमन और शाही मेजबानी
शाही शादी में शामिल होने के लिए अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचे। उन्हें विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से लीला पैलेस ले जाया गया। शादी में दुनिया भर से आए मेहमानों के लिए राजस्थानी संस्कृति के रंगों के साथ भव्य स्वागत का आयोजन किया गया।
जगमंदिर में होंगे सात फेरे, कार्यक्रम 24 नवंबर तक
दुल्हन नेत्रा और दूल्हा वामसी रविवार को पिछोला झील के बीच बसे जगमंदिर आइसलैंड पैलेस में सात फेरे लेंगे। शाही विवाह के सभी आयोजन 24 नवंबर तक निर्धारित हैं। शुक्रवार को ताज लेक पैलेस में हल्दी की रस्म हुई, जिसमें मेहमान पीले परिधानों में लोकधुनों पर झूमते नजर आए।
यह भी पढ़ें- Udaipur: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की ट्रंप जूनियर की शाही मेहमान नवाजी; इतिहास और संस्कृति के साथ ग्लोबल चर्चा
जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर की आएगी बारी
इंटरनेशनल सुपरस्टार जेनिफर लोपेज देर रात उदयपुर पहुंचीं। वे शेनॉन आयरलैंड से चार्टर फ्लाइट से सीधे डबोक एयरपोर्ट पहुंचीं। 2015 के बाद यह उनका उदयपुर में दूसरा आगमन है। उनकी और जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस शनिवार को सिटी पैलेस के माणक चौक में होगी। इससे पहले लीला पैलेस में वेलकम पार्टी हुई, जिसे अमायरा दस्तूर ने होस्ट किया। राजस्थानी मांगणियारों की धुनों और हवा में गुब्बारों पर डांस करती परफॉर्मर ने मेहमानों को खास अनुभव दिया।
बारात, मेहंदी और आफ्टर पार्टियों की तैयारियां
शनिवार को शाम 4 से 5:30 बजे बड़ी पाल जेटी से रामेश्वर घाट के लिए बारात निकलेगी। इसके बाद माणक चौक में शाम 5 से रात 10:30 बजे तक मेहंदी और डिनर का आयोजन होगा। रात 11:30 से 1 बजे तक ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में समानांतर आफ्टर पार्टियां होंगी, जिनमें विशेष मेहमानों के लिए अलग-अलग थीम तैयार की गई हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.