Kareena Kapoor: करीना के नाम होगा फिल्म फेस्टिवल, जानें कब से कब तक अभिनेत्री की फिल्मों को देख सकेंगे फैंस
अभिनेत्री करीना कपूर खान के नाम पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में करीना के 25 साल के बॉलीवुड करियर की शानदार फिल्मों को दिखाया जाएगा। ये फिल्म फेस्टिवल कब से कब तक होगा। साथ ही इसमें किन फिल्मों को दिखाया जाएगा आइए आपको बताते हैं।

विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। इन्ही 25 सालों को याद करके उनके नाम पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। अब इस फिल्म फेस्टिवल की तारीखों और दिखाई जाने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट भी सामने आई है। इसमें जब वी मेट, कभी खुशी कभी गम जैसी शानदार फिल्में दिखाई जा सकती हैं।

20 से 27 सितंबर तक चलेगा फिल्म फेस्टिवल
पीवीआर सिनेमा की ओर से एक्स पर करीना कपूर खान के नाम से फिल्म फेस्टिवल किए जाने की घोषणा की गई है। फिल्मों में इम्तियाज अली की 'जब वी मेट', करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम', संतोष सिवन की 'अशोका', सुधीर मिश्रा की 'चमेली' और विशाल भारद्वाज की 'ओमकारा' शामिल हैं। इसके अलावा भी अभिनेत्री के ब्लॉकबस्टर फिल्मों को शामिल किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल 20-27 सितंबर तक चलेगा।
पीवीआर की ओर से इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा है, 'ओजी क्वीन करीना कपूर खान के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाएं, क्योंकि उनकी सबसे प्रतिष्ठित फिल्में बड़े पर्दे पर लौट रही हैं! उनके यादगार किरदारों से लेकर पॉप संस्कृति को आकार देने वाले ट्रेंड सेट करने तक, करीना ने यह सब किया है। करीना कपूर खान के 25 साल पूरे होने का जश्न एक बेहद क्यूरेटेड फिल्म फेस्टिवल के साथ मनाएं, सिर्फ पीवीआर आईनॉक्स में। फेस्टिवल की तारीखें: 20-27 सितंबर को पीवीआर आईनॉक्स में!"
Celebrate 25 years of the OG Queen, Kareena Kapoor Khan, as her most iconic films return to the big screen!
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) September 17, 2024
From unforgettable characters to setting trends that shaped pop culture, Kareena has done it all. Celebrate 25 years of Kareena Kapoor Khan with a highly curated film… pic.twitter.com/CG5aPlmU5x
Zayed Khan: 'मुंबई शहर में शादी को बनाए रखना मुश्किल है', बहन सुजैन और ऋतिक के तलाक पर बोले जायद खान
करीना कपूर खान ने जताया आभारपीवीआर की इस पोस्ट पर करीना कपूर खान की ओर से जवाब आया है। उन्होंने कहा, 'मेरी रगों में खून, स्क्रीन पर जादू... मेरा काम जो मुझे पसंद है... मेरे अंदर की आग... अगले 25 साल के लिए शुभकामनाएं। इस खूबसूरत फेस्टिवल को आयोजित करने के लिए @pvrcinemas_official और @inoxmovies को धन्यवाद... बहुत आभारी हूं'। बता दें करीना कपूर खान की नवीनतम फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' वर्तमान में सिनेमाघरों में चल रही है। यह फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।