{"_id":"6876bd24e496e395e902d15f","slug":"katrina-kaif-birthday-life-career-to-marriage-complete-biography-in-hindi-from-hongkong-to-bollywood-2025-07-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: हांगकांग में जन्मीं विदेशी बाला ऐसे बनीं बॉलीवुड की 'कैटरीना', 'रोलर कोस्टर' जैसा रहा फिल्मी सफर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Katrina Kaif: हांगकांग में जन्मीं विदेशी बाला ऐसे बनीं बॉलीवुड की 'कैटरीना', 'रोलर कोस्टर' जैसा रहा फिल्मी सफर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 16 Jul 2025 07:07 AM IST
सार
Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। कैटरीना ने कई हिट फिल्मों में काम किया है लेकिन ये सफर उनके लिए इतना आसान नहीं रहा। आइए नजर डालते हैं अभिनेत्री के अब तक के करियर पर।
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा कही जाने वालीं कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। कैटरीना आज पूरे 42 साल की हो गई हैं। कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद कैफ ब्रिटिश-भारतीय मूल के कश्मीरी व्यवसायी हैं जबकि उनकी मां सुजैन एक ब्रिटिश नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। कैटरीना आठ भाई-बहनों में से एक हैं। उनकी तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें और एक बड़ा भाई है।
माता-पिता का हुआ तलाक
कैटरीना के बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद उनकी मां ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की। कैटरीना और उनका परिवार दुनिया के अलग-अलग देशों में रहा। उन्होंने फ्रांस, जापान, स्विट्जरलैंड, पोलैंड और बेल्जियम जैसे कई देशों में आशियाना बनाया।
ये खबर भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से कियारा तक, इन सेलेब्स के घर बिटिया ने लिया जन्म
मॉडलिंग से अभिनय की ओर
सिर्फ 14 साल की उम्र में कैटरीना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। लंदन में एक फैशन शो के दौरान, उन्हें भारतीय निर्देशक कैजाद गुस्ताद ने नोटिस किया और अपनी फिल्म बूम (2003) में कास्ट किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन कैटरीना की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका ध्यान खींचा। चलिए नजर डालते हैं कैटरीना के अब तक के फिल्मी सफर पर।
Trending Videos
माता-पिता का हुआ तलाक
कैटरीना के बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद उनकी मां ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की। कैटरीना और उनका परिवार दुनिया के अलग-अलग देशों में रहा। उन्होंने फ्रांस, जापान, स्विट्जरलैंड, पोलैंड और बेल्जियम जैसे कई देशों में आशियाना बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से कियारा तक, इन सेलेब्स के घर बिटिया ने लिया जन्म
मॉडलिंग से अभिनय की ओर
सिर्फ 14 साल की उम्र में कैटरीना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। लंदन में एक फैशन शो के दौरान, उन्हें भारतीय निर्देशक कैजाद गुस्ताद ने नोटिस किया और अपनी फिल्म बूम (2003) में कास्ट किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन कैटरीना की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका ध्यान खींचा। चलिए नजर डालते हैं कैटरीना के अब तक के फिल्मी सफर पर।
कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब
2003 से 2010
फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं कैटरीना ने इसके बाद तेलुगु फिल्म 'मल्लिसवरी' (2004) में काम किया, जिसने दक्षिण भारत में उनकी थोड़ी बहुत पहचान बनाई। हालांकि हिंदी सिनेमा में उनकी पहली हिट फिल्म थी 'मैंने प्यार क्यों किया' (2005), जिसमें सलमान खान के साथ उन्हें काफी पसंद किया गया था।
इसके बाद 'हमको दीवाना कर गए' (2006) और तमिल फिल्म 'बलराम वर्सिज थरदास' (2006) जैसी फिल्में आईं जो औसत रहीं, लेकिन 'नमस्ते लंदन' (2007) ने उन्हें स्टारडम की तरफ आगे बढ़ाया। साल 2007 से 2010 के बीच उन्होंने 'वेलकम' (2007), 'पार्टनर' (2007), 'रेस' (2008) और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (2009) जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। इन सभी फिल्मों में कैटरीना को काफी लाइमलाइट मिली और उन्हें नोटिस किया गया। हालांकि 'युवराज' (2008) और 'ब्लू' (2009) जैसी कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं, फिर भी कैटरीना की लोकप्रियता पर इसका खास असर नहीं पड़ा। ध्यान रहे कैटरीना को अब भी सुपरस्टार का दर्जा मिलना बाकी था।
फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं कैटरीना ने इसके बाद तेलुगु फिल्म 'मल्लिसवरी' (2004) में काम किया, जिसने दक्षिण भारत में उनकी थोड़ी बहुत पहचान बनाई। हालांकि हिंदी सिनेमा में उनकी पहली हिट फिल्म थी 'मैंने प्यार क्यों किया' (2005), जिसमें सलमान खान के साथ उन्हें काफी पसंद किया गया था।
इसके बाद 'हमको दीवाना कर गए' (2006) और तमिल फिल्म 'बलराम वर्सिज थरदास' (2006) जैसी फिल्में आईं जो औसत रहीं, लेकिन 'नमस्ते लंदन' (2007) ने उन्हें स्टारडम की तरफ आगे बढ़ाया। साल 2007 से 2010 के बीच उन्होंने 'वेलकम' (2007), 'पार्टनर' (2007), 'रेस' (2008) और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (2009) जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। इन सभी फिल्मों में कैटरीना को काफी लाइमलाइट मिली और उन्हें नोटिस किया गया। हालांकि 'युवराज' (2008) और 'ब्लू' (2009) जैसी कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं, फिर भी कैटरीना की लोकप्रियता पर इसका खास असर नहीं पड़ा। ध्यान रहे कैटरीना को अब भी सुपरस्टार का दर्जा मिलना बाकी था।
कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब
2010 से 2015
साल 2010 में 'राजनीति' जैसी गंभीर राजनीतिक ड्रामा में उनके अभिनय ने आलोचकों को भी प्रभावित किया। इसके बाद 2011 में 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' आई, जिसने उन्हें एक नए वर्ग के दर्शकों से जोड़ा। 2012 में 'एक था टाइगर' में उन्होंने सलमान खान के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर 'जब तक है जान' (2012) में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी तिकड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आई। इसके बाद 'धूम 3' (2013) में आमिर खान के साथ उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की। 'बैंग बैंग' (2014) में ऋतिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी को एक बार फिर सराहा गया। यही वो वक्त था जब कैटरीना बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगी थीं।
ये खबर भी पढ़ें: Son of Sardaar 2: अजय देवगन की बेटी नीसा ने ओरी के साथ किया 'सन ऑफ सरदार 2' का डांस स्टेप, यूजर ने उड़ाया मजाक
साल 2010 में 'राजनीति' जैसी गंभीर राजनीतिक ड्रामा में उनके अभिनय ने आलोचकों को भी प्रभावित किया। इसके बाद 2011 में 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' आई, जिसने उन्हें एक नए वर्ग के दर्शकों से जोड़ा। 2012 में 'एक था टाइगर' में उन्होंने सलमान खान के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर 'जब तक है जान' (2012) में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी तिकड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आई। इसके बाद 'धूम 3' (2013) में आमिर खान के साथ उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की। 'बैंग बैंग' (2014) में ऋतिक रोशन के साथ उनकी जोड़ी को एक बार फिर सराहा गया। यही वो वक्त था जब कैटरीना बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगी थीं।
ये खबर भी पढ़ें: Son of Sardaar 2: अजय देवगन की बेटी नीसा ने ओरी के साथ किया 'सन ऑफ सरदार 2' का डांस स्टेप, यूजर ने उड़ाया मजाक
कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब
2015 से 2020
साल 2015 के बाद कैटरीना का करियर थोड़ा लड़खड़ाने लगा। 'फैंटम' (2015), 'फितूर' (2016) और 'बार बार देखो' (2016) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया। आलोचक उनके अभिनय में गहराई की कमी बताने लगे थे। हालांकि 2017 में आई 'जग्गा जासूस' भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन कैटरीना ने 2017 के आखिर में 'टाइगर ज़िंदा है' के साथ एक बार फिर धुआंधार वापसी की। हालांकि इस फिल्म के चलने का श्रेय भी सलमान को ही मिला और कैटरीना अपनी एक्टिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। इसके बाद 2018 की 'जीरो' में उन्होंने एक शराबी अभिनेत्री का किरदार निभाया जो आलोचकों को काफी पसंद आया। इसके लिए उन्हें 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का पुरस्कार भी मिला। अपने इस किरदार से कैटरीना का डगमगाता करियर एक बार फिर पटरी पर आ गया।
2020 से 2025
साल 2020 आते-आते कैटरीना ने अपने करियर में कुछ नए प्रयोग किए। उन्होंने ब्यूटी नाम से अपना कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च किया, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करता है। फिल्मों के साथ-साथ वो ब्रांड एंडोर्समेंट, फैशन और सोशल वर्क में भी सक्रिय रहीं। साल 2021 में 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी फिर से हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 'फोन भूत' और 'मैरी क्रिसमस' जैसी फिल्मों से अभिनय के अलग-अलग रंगों में हाथ आजमाए। हालांकि सिर्फ 'सूर्यवंशी' को छोड़ दें तो बाकी सभी फिल्में कैटरीना के लिए कुछ खास कमाल नहीं लेकर आई।
साल 2015 के बाद कैटरीना का करियर थोड़ा लड़खड़ाने लगा। 'फैंटम' (2015), 'फितूर' (2016) और 'बार बार देखो' (2016) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया। आलोचक उनके अभिनय में गहराई की कमी बताने लगे थे। हालांकि 2017 में आई 'जग्गा जासूस' भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन कैटरीना ने 2017 के आखिर में 'टाइगर ज़िंदा है' के साथ एक बार फिर धुआंधार वापसी की। हालांकि इस फिल्म के चलने का श्रेय भी सलमान को ही मिला और कैटरीना अपनी एक्टिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। इसके बाद 2018 की 'जीरो' में उन्होंने एक शराबी अभिनेत्री का किरदार निभाया जो आलोचकों को काफी पसंद आया। इसके लिए उन्हें 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का पुरस्कार भी मिला। अपने इस किरदार से कैटरीना का डगमगाता करियर एक बार फिर पटरी पर आ गया।
2020 से 2025
साल 2020 आते-आते कैटरीना ने अपने करियर में कुछ नए प्रयोग किए। उन्होंने ब्यूटी नाम से अपना कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च किया, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करता है। फिल्मों के साथ-साथ वो ब्रांड एंडोर्समेंट, फैशन और सोशल वर्क में भी सक्रिय रहीं। साल 2021 में 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी फिर से हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 'फोन भूत' और 'मैरी क्रिसमस' जैसी फिल्मों से अभिनय के अलग-अलग रंगों में हाथ आजमाए। हालांकि सिर्फ 'सूर्यवंशी' को छोड़ दें तो बाकी सभी फिल्में कैटरीना के लिए कुछ खास कमाल नहीं लेकर आई।
विक्की कौशल के साथ कैटरीना कैफ
- फोटो : सोशल मीडिया
कैटरीना कैफ का निजी जीवन
कैटरीना कैफ का निजी जीवन भी हमेशा सुर्खियों में रहा। शुरुआती दिनों में सलमान खान के साथ उनके रिश्ते की खूब चर्चा हुई। दोनों की जोड़ी रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों में काफी पसंद की गई, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका। बाद में रणबीर कपूर के साथ उनका नाम जुड़ा। दोनों ने कुछ वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्मों में साथ काम भी किया, लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया।
ये खबर भी पढ़ें: Superman Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर छाया सुपरमैन का जादू, जानें मंगलवार का कलेक्शन
विक्की कौशल संग शादी
9 दिसंबर 2021 को कैटरीना ने अभिनेता विक्की कौशल से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक आलीशान किले में पूरी हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें लंबे समय तक ट्रेंड करती रहीं। आज कैटरीना विक्की संग सुखी पारिवारिक जीवन बिता रही हैं।
कैटरीना कैफ का निजी जीवन भी हमेशा सुर्खियों में रहा। शुरुआती दिनों में सलमान खान के साथ उनके रिश्ते की खूब चर्चा हुई। दोनों की जोड़ी रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों में काफी पसंद की गई, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सका। बाद में रणबीर कपूर के साथ उनका नाम जुड़ा। दोनों ने कुछ वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्मों में साथ काम भी किया, लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया।
ये खबर भी पढ़ें: Superman Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर छाया सुपरमैन का जादू, जानें मंगलवार का कलेक्शन
विक्की कौशल संग शादी
9 दिसंबर 2021 को कैटरीना ने अभिनेता विक्की कौशल से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक आलीशान किले में पूरी हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें लंबे समय तक ट्रेंड करती रहीं। आज कैटरीना विक्की संग सुखी पारिवारिक जीवन बिता रही हैं।
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
कैटरीना कैफ की नेट वर्थ
कैटरीना कैफ लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 224 करोड़ है। वर्क फ्रंट पर कैटरीना को आखिरी बार फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था। इस फिल्म में वो विजय सेतुपति के अपोजिट रोल में नजर आई थीं। कैटरीना के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जोया अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी स्क्रीन शेयर करेंगी।
कैटरीना कैफ लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 224 करोड़ है। वर्क फ्रंट पर कैटरीना को आखिरी बार फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था। इस फिल्म में वो विजय सेतुपति के अपोजिट रोल में नजर आई थीं। कैटरीना के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जोया अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी स्क्रीन शेयर करेंगी।