{"_id":"680de40bc56ce3408e072d86","slug":"katrina-kaif-good-relationship-with-alia-bhatt-but-deepika-padukone-have-problem-2025-04-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: रणबीर की एक्स होने के बावजूद कैटरीना के आलिया से अच्छे हैं रिश्ते, दीपिका से रिश्ते पर भी बोलीं","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Katrina Kaif: रणबीर की एक्स होने के बावजूद कैटरीना के आलिया से अच्छे हैं रिश्ते, दीपिका से रिश्ते पर भी बोलीं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 27 Apr 2025 01:30 PM IST
सार
Katrina Kaif And Alia Bhatt: कैटरीना कैफ रणबीर कपूर की एक्स रह चुकी हैं। इसके बावजूद वह आलिया भट्ट से अच्छे रिश्ते रखती हैं। उन्होंने दीपिका के बारे में भी बताया है।
विज्ञापन
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी करने से पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को डेट किया था। अब रणबीर आलिया के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं और अपनी बेटी राहा की परवरिश कर रहे हैं। तीनों अभिनेत्रियां, आलिया, दीपिका और कैटरीना अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं। लेकिन कुछ खबरों में दावा किया जाता है कि कैटरीना और दीपिका का मन मुटाव है।
Trending Videos
आलिया भट्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt
कैटरीना से आलिया की दोस्ती
एक पुराने इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि वह किस तरह से आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते बना कर रखती हैं, हालांकि उनके पति कैटरीना के ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं। कैटरीना ने बताया कि वह दिल में शिकायत नहीं रखती हैं क्योंकि इससे हालत नहीं बदलती। कैटरीना कैफ ने माना कि एक वक्त था जब वह दुखी हुई थीं, रोती थीं लेकिन फिर वह आगे बढ़ गईं। उन्होंने मान लिया कि आगे कुछ बेहतर होने वाला है।
Justin Bieber: नाना के निधन पर दुखी हुए जस्टिन बीबर, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट
एक पुराने इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि वह किस तरह से आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते बना कर रखती हैं, हालांकि उनके पति कैटरीना के ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं। कैटरीना ने बताया कि वह दिल में शिकायत नहीं रखती हैं क्योंकि इससे हालत नहीं बदलती। कैटरीना कैफ ने माना कि एक वक्त था जब वह दुखी हुई थीं, रोती थीं लेकिन फिर वह आगे बढ़ गईं। उन्होंने मान लिया कि आगे कुछ बेहतर होने वाला है।
Justin Bieber: नाना के निधन पर दुखी हुए जस्टिन बीबर, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : instagram/katrinakaif
कैटरीना और दीपिका में नहीं है कोई बैर
कैटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया। बताया जाता है कि कैटरीना के साथ दीपिका के रिश्ते तब खराब हुए जब रणबीर दीपिका से ब्रेकअप करके कैटरीना के साथ हो गए। पुरानी बातों को याद करते हुए कैटरीना ने कहा कि उन्हें दीपिका के साथ अब कोई दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा कि वह दीपिका से अच्छे से बात करती हैं और अपने बीच नकारात्मक चीजों को भुलाकर खुश हैं।
Shubman Gill: सारा और अवनीत के साथ रिश्ते की अफवाह पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, कहा- तीन साल से हूं सिंगल
कैटरीना कैफ ने दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया। बताया जाता है कि कैटरीना के साथ दीपिका के रिश्ते तब खराब हुए जब रणबीर दीपिका से ब्रेकअप करके कैटरीना के साथ हो गए। पुरानी बातों को याद करते हुए कैटरीना ने कहा कि उन्हें दीपिका के साथ अब कोई दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा कि वह दीपिका से अच्छे से बात करती हैं और अपने बीच नकारात्मक चीजों को भुलाकर खुश हैं।
Shubman Gill: सारा और अवनीत के साथ रिश्ते की अफवाह पर शुभमन गिल का बड़ा बयान, कहा- तीन साल से हूं सिंगल
रणबीर-दीपिका और कैटरीना का रिश्ता
रणवीर सिंह से शादी करने से पहले दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में थीं। उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में साथ में काम किया। साल 2009 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को डेट करना शुरू किया। दोनों के रिश्ते चर्चा में रहे लेकिन दोनों 2016 में अलग हो गए।
रणवीर सिंह से शादी करने से पहले दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में थीं। उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में साथ में काम किया। साल 2009 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को डेट करना शुरू किया। दोनों के रिश्ते चर्चा में रहे लेकिन दोनों 2016 में अलग हो गए।
कैटरीना और दीपिका के साथ रिश्तों पर बोलीं आलिया भट्ट
'कॉफी विद करण 7' में आलिया भट्ट् ने कहा कि वह रणबीर की पुरानी गर्लफ्रेंड्स कैटरीना और दीपिका के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखती हैं। उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पति की एक्स को दोस्त मानती हैं? इस पर उन्होंने कहा वह दोनों की अच्छी दोस्त हैं।
'कॉफी विद करण 7' में आलिया भट्ट् ने कहा कि वह रणबीर की पुरानी गर्लफ्रेंड्स कैटरीना और दीपिका के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखती हैं। उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पति की एक्स को दोस्त मानती हैं? इस पर उन्होंने कहा वह दोनों की अच्छी दोस्त हैं।