सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Lucknow artists make hand made sketch of satish shah and pay tribute to him

युवा कलाकारों ने सतीश शाह को कुछ यूं किया याद, बोले- ‘हम साथ साथ हैं’ में प्रीति के पिता बन जीता था दिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Mon, 27 Oct 2025 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार

Satish Shah: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन से हर कोई दुखी है। इसी कड़ी में कुछ युवा कलाकारों ने उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। 

Lucknow artists make hand made sketch of satish shah and pay tribute to him
सतीश शाह को युवा कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ के कुछ युवा कलाकारों के एक समूह ने दिग्गज अभिनेता सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी। कलाकारों ने हाथ से बनाए गए चित्रों और पोस्टर के माध्यम से दिवंग अभिनेता को सम्मानित किया तथा भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में उनके योगदान को भी याद किया। 

सतीश शाह के काम को प्रेरणादायक बताया
एएनआई से बात करते हुए एक कलाकार ने बताया कि यह लाखों लोगों को हंसाने वाले एक कलाकार को याद करने का उनका तरीका है। सतीश शाह के काम को उन्होंने प्रेरणादायक बताया। साथ ही उसने कहा, ‘कलाकार होने के नाते, हम पेंटिंग के जरिए एक महान कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मैं उनकी हास्य भूमिकाओं से प्रेरित था।’

विज्ञापन
विज्ञापन

 



हम साथ साथ हैं में दिवंगत एक्टर की भूमिका को किया याद
एक अन्य कलाकार, ने सतीश शाहर के अभिनय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "कला के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देने का यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है। मुझे "हम साथ साथ हैं" में प्रीति के पिता की उनकी भूमिका बहुत ही मार्मिक लगी। मुझे उनकी सादगी और उनके द्वारा निभाए गए किरदार बहुत पसंद आए, जिन्हें हम अपने परिवार के साथ देखने का आनंद ले सकते हैं।"



यह खबर भी पढ़ें: पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में हंस रही थीं भांजी इशिता? ट्रोल हुईं तो आलोचकों को अब दिया करारा जवाब

एक नजर सतीश शाह के करियर पर
सतीश शाह ने चार दशक के अपने सिनेमाई करियर में कई चर्चित फिल्मों और टीवी शो में अपने कॉमिक किरदारों से घर-घर में पहचान बनाई। एक्टर की अलग-अलग तरह की फिल्मों में सैटिरिकल ब्लैक कॉमेडी 'जाने भी दो यारों' (1983), 'हम साथ-साथ हैं', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो', 'कभी हां कभी ना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'ओम शांति ओम' और 'शादी नंबर 1' जैसी पॉपुलर हिट फिल्में शामिल हैं। सिनेमा में यादगार रोल अदा करने वाले सतीश शाह ने सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रावदन साराभाई का किरदार अदा किया, जो उनका आइकॉनिक रोल साबित हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed