Vinayakan: नशे की हालत में मलयालम अभिनेता विनायकन ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया; ऐसे मिली जमानत
Malayalam Actor Vinayakan: सुपरस्टार राजनीकांत के साथ फिल्म 'जेलर' में नजर आए मलयालम अभिनेता विनायकन तब विवादों में घिर गए जब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानिए क्या है पूरा मामला।


विस्तार
मलयालम अभिनेता विनायकन उस समय चर्चाओं में आ गए जब उन्हें केरल के कोल्लम में एक होटल में शराब पीकर उत्पात मचाने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उन्हें थाने से जमानत पर छोड़ भी दिया गया। यह घटना गुरुवार 8 मई को हुई।
होटल में चेकआउट के वक्त किया हंगामा
मामले में अंचलुमुडु पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी की ओर से बताया गया कि अभिनेता 2 मई से पास में एक मूव शूट के लिए होटल में रह रहे थे। 8 मई को चेकआउट के दौरान उन्होंने नशे की हालत में होटल में हंगामा किया। जिसके बाद उन्हें मेडिकल चेक-अप के लिए ले जाया गया और फिर अंचलुमुडु पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहां उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर नशे में पाये जाने के मामले के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि बाद में उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया।
എന്നെ ഇടിച്ചിട്ടവൻ ആരാണെന്ന് അറിയാതെ ഞാൻ സ്റ്റേഷനിൽ നിന്ന് ഇറങ്ങില്ല സാറേ... ഇടിയുണ്ടോ സാറേ';
— Rajesh Sundaran (@editorrajesh) May 8, 2025
കൊല്ലത്ത് ഹോട്ടലിൽ പ്രശ്നമുണ്ടാക്കിയതിന് നടൻ വിനായകനെ കസ്റ്റഡിയിലെടുത്തു#Vinayakan pic.twitter.com/LXDXwzX38e
यह खबर भी पढ़ें: Kantara: जूनियर आर्टिस्ट की मौत के मामले में कांतारा के मेकर्स ने जारी किया बयान, लोगों से की ये अपील
पुलिस पर भी भड़के अभिनेता
पुलिस की ओर से ये भी बताया गया कि अभिनेता सभी पर चिल्ला रहे थे। यहां तक कि पुलिस पर भी वो चिल्ला रहे थे। अभिनेता को थाने के अंदर भी पुलिस पर चिल्लाते हुए देखा गया। पुलिस ने बताया कि अभिनेता को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि उनका एक साथी उनकी जमानत के तौर पर खड़ा था। वैसे यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता विनायकन को नशे में हंगामा करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। विनायकन को 'कम्मतिपादम', 'ओरूथी' और 'थोट्टप्पन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: पहलगाम हमले से लेकर PAK आर्मी की नापाक हरकत तक मौन अमिताभ, यूजर्स बोले- 'आज भी? जीरो शर्म'