71 साल के टीकू तलसानिया ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, अभिनेत्री मानसी पारेख समेत एक्टर के खिलाफ केस दर्ज
Actors Booked For Performing Dangerous Bike Stunts: अहमदाबाद की सडकों पर अभिनेत्री मानसी पारेख और 71 साल के दिग्गज अभिनेता का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।
 
                            विस्तार
 
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला तब सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर दोनों कलाकारों के स्टंट वीडियो तेजी से वायरल हो गए। वीडियो में मानसी पारेख को चलते हुए बाइक पर टाइटैनिक पोज में खड़े होते हुए देखा गया, जबकि टीकू तलसानिया बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आए। इस मंजर को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि सेलिब्रिटी होने का मतलब ये नहीं कि कानून तोड़ा जा सकता है।
Ahmedabad streets to cinema screens — Misri is a ride worth taking! @AhmedabadPolice @GujaratPolice શું આ પ્રકારે સ્ટંટ કરવાની વિશેષ પરવાનગી મળતી હોય છે.!
શું સામાન્ય નાગરિક સામે થતી દંડનીય કાર્યવાહી અહીં થશે?
પોલીસ ઉત્તમ ઉદાહરણ પૂરું પાડશે@sanghaviharsh pic.twitter.com/mSzjd1oS7Z — Parth Shah 🇮🇳 (@ParthShah91196) October 29, 2025
पुलिस की सख्त कार्रवाई
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि ‘ए’ डिवीजन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में केस क्राइम रजिस्टर नंबर 11191051250588/2025 के तहत दर्ज किया गया है। ये केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल्स एक्ट की धाराएं 177 और 184 के तहत दर्ज किया गया है, जो लापरवाही और जान जोखिम में डालने जैसे अपराधों से जुड़ी हैं। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रचार नहीं बल्कि सड़क सुरक्षा नियमों की खुली अवहेलना थी, जिसके लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है।
यह खबर भी पढ़ें: ‘सवाल उठे तो समझें दर्शक फिल्म से जुड़े हैं’, निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने बताया कैसे हुई ‘थामा’ की शुरुआत
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
अब तक न तो मानसी पारेख और न ही टीकू तलसानिया ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि यह महज एक रचनात्मक प्रमोशन था, जबकि बाकी लोगों ने इसे "खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना" कदम बताया। कई यूजर्स ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त जुर्माना और सार्वजनिक माफी अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी कलाकार या इंफ्लुएंसर इस तरह के स्टंट करने से पहले दो बार सोचे।