सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   manasi parekh tiku talsania bike stunt case ahmedabad legal action controversy road safety

71 साल के टीकू तलसानिया ने बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, अभिनेत्री मानसी पारेख समेत एक्टर के खिलाफ केस दर्ज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 31 Oct 2025 07:57 AM IST
सार

Actors Booked For Performing Dangerous Bike Stunts: अहमदाबाद की सडकों पर अभिनेत्री मानसी पारेख और 71 साल के दिग्गज अभिनेता का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं। 

विज्ञापन
manasi parekh tiku talsania bike stunt case ahmedabad legal action controversy road safety
टीकू तलसानिया और मानसी पारेख - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद की सड़कों पर एक फिल्म प्रमोशन के दौरान हुआ एक रोमांचक स्टंट अब गंभीर कानूनी मामला बन गया है। लोकप्रिय अभिनेत्री मानसी पारेख और दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया के खिलाफ अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आगामी गुजराती फिल्म ‘मिस्री’ के प्रमोशन के लिए शहर की बिजी सड़कों पर खतरनाक बाइक स्टंट किए, जिससे आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ी।


क्या है पूरा मामला? 
पूरा मामला तब सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर दोनों कलाकारों के स्टंट वीडियो तेजी से वायरल हो गए। वीडियो में मानसी पारेख को चलते हुए बाइक पर टाइटैनिक पोज में खड़े होते हुए देखा गया, जबकि टीकू तलसानिया बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आए। इस मंजर को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि सेलिब्रिटी होने का मतलब ये नहीं कि कानून तोड़ा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

पुलिस की सख्त कार्रवाई
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि ‘ए’ डिवीजन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में केस क्राइम रजिस्टर नंबर 11191051250588/2025 के तहत दर्ज किया गया है। ये केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल्स एक्ट की धाराएं 177 और 184 के तहत दर्ज किया गया है, जो लापरवाही और जान जोखिम में डालने जैसे अपराधों से जुड़ी हैं। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रचार नहीं बल्कि सड़क सुरक्षा नियमों की खुली अवहेलना थी, जिसके लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है।

यह खबर भी पढ़ें: ‘सवाल उठे तो समझें दर्शक फिल्म से जुड़े हैं’, निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने बताया कैसे हुई ‘थामा’ की शुरुआत

सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
अब तक न तो मानसी पारेख और न ही टीकू तलसानिया ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि यह महज एक रचनात्मक प्रमोशन था, जबकि बाकी लोगों ने इसे "खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना" कदम बताया। कई यूजर्स ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त जुर्माना और सार्वजनिक माफी अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी कलाकार या इंफ्लुएंसर इस तरह के स्टंट करने से पहले दो बार सोचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed