सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Manoj Bajpayee Got Angry On Being Typecast Of Him And Actress Tillotama Shome On Role Of Made

Manoj Bajpayee: ‘निर्माताओं को मैं विलेन ही लगता हूं’, इंडस्ट्री में टाइपकास्ट किए जाने पर भड़के मनोज बाजपेयी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 16 Sep 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Manoj Bajpayee On Typecast Role: अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इंडस्ट्री में टाइपकास्ट किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम को एक जैसे ही किरदार मिलने पर भी नाराजगी जताई है।

Manoj Bajpayee Got Angry On Being Typecast Of Him And Actress Tillotama Shome On Role Of Made
मनोज बाजपेयी - फोटो : इंस्टाग्राम-@bajpayee.manoj
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपनी हालिया रिलीज फिल्मों ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ और ‘जुगनुमा- द फेबेल’ को लेकर अभिनेता मनोज बाजपेयी चर्चाओं में बने हैं। अब अभिनेता ने खुद को टाइपकास्ट किए जाने पर और एक जैसे ही रोल मिलने पर बात की। साथ ही उन्होंने ‘जुगनुमा- द फेबेल’ की अपनी को-स्टार तिलोत्तमा शोम को भी लगातार एक जैसी ही किरदार दिए जाने पर अपनी राय रखी और नाराजगी जताई।

loader
Trending Videos

तिलोत्तमा शोम को टाइपकास्ट किए जाने पर जताई नाराजगी
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि निर्माता आमतौर पर सोचते हैं कि मैं केवल खलनायक की भूमिकाएं ही निभा सकता हूं। वहीं मानसून वेडिंग से अपने अभिनय करियर की शुरुआत के बाद तिलोत्तमा को नौकरानी की भूमिकाओं में टाइपकास्ट किए जाने के बारे में भी अभिनेता ने बात की। उन्होंने कहा कि मुझे वह बहुत खूबसूरत लगती हैं। उनके चेहरे में क्या समस्या है? यह किसी अभिनेता की गलती नहीं है। हमें यह समझने की जरूरत है। हर बार उन्हें नौकरानी के या एक जैसे ही किरदार दे दिए जाते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मेरी नजर में मैं बहुत सुंदर हूं
अभिनेता ने आगे कहा कि अगर मैं जैसा दिखता हूं, वैसा ही दिखता हूं तो यह मेरी गलती नहीं है। अगर कोई मेरे पास केवल खलनायक की भूमिकाएं लेकर आता है, तो यह मेरी गलती नहीं है। यह फिल्म निर्माता या मुझे यह भूमिकाएं देने वाले व्यक्ति की दूरदर्शिता की कमी है। मेरी नजर में, मैं बहुत सुदंर हूं, लेकिन वे स्टीरियोटाइप से इतने बंधे हुए हैं कि उन्हें लगता है कि मेरे जैसा व्यक्ति केवल विलेन ही बन सकता है। मुझे उनके मेरे बारे में विचार अपमानजनक नहीं लगते। बल्कि, मैं उन पर और फिल्मों और अभिनेताओं को देखने की उनकी सीमित क्षमता पर हंसता हूं। मैं वाकई सुंदर दिखता हूं। बस बात यह है कि वे मुझमें वह सुंदरता नहीं देख पाते।


यह खबर भी पढ़ेंः Manoj Bajpayee: ‘कोई नहीं जानता रामू क्या करेंगे’, मनोज बाजपेयी बोले- मुझे पता था वो सही दिशा में लौटेंगे

‘इंस्पेक्टर जेंडे’ और ‘जुगनुमा’ में नजर आए मनोज बाजपेयी
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी हाल ही में ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ और ‘जुगनुमा - द फेबेल’ में नजर आए हैं। ओटीटी पर रिलीज हुई ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ को क्रिटिक्स ने सराहा काफी सराहा और लोगों को ये पसंद भी आई है। वहीं ‘जुगनुमा - द फेबेल’ को भी समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed