‘अखंडा 2’ की रिलीज से पहले नंदमुरी बालकृष्ण ने UP के CM योगी से की मुलाकात, अभिनेता ने गिफ्ट में दिया त्रिशूल
Nandmuri Balakrishna Meets With CM Yogi: साउथ अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अखंडा 2' से चर्चा में हैं। अभिनेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
विस्तार
अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी आगामी फिल्म 'अखंडा 2' की पूरी स्टार कास्ट के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके साथ ही एक्टर ने मुख्यमंत्री को त्रिशूल उपहार के रूप में दिया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
'अखंडा 2' के स्टार कास्ट ने सीएम योगी से की मुलाकात
आज रविवार के दिन नंदमुरी बालकृष्ण सहित फिल्म 'अखंडा 2' की पूरी स्टार कास्ट ने लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के आवास पर उनसे मुलाकात की। अभिनेता ने मुख्यमंत्री के साथ त्रिशूल लेकर तस्वीर खिंचवाई, जो एक्टर अपनी आगामी फिल्म 'अखंडा 2' में हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वाले हैं। इसके साथ ही सभी कलाकारों ने सीएम को भगवान की एक मूर्ति और अन्य उपहार भी भेंट किए।
ये कलाकार भी रहे मौजूद
अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा फिल्म 'अखंडा 2' के निर्देशक बोयापति श्रीनु भी मौजूद रहे। इसके अलावा फिल्म के और स्टारकास्ट भी शामिल थे।
यह खबर भी पढ़ें: Soumyadeep Guin: 40 वर्षीय सिनेमैटोग्राफर सौम्यदीप की मौत, बंगाल में फंदे से लटका मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
फिल्म के बारे में
बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म 'अखंडा 2', साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'अखंडा' का सीक्वल है। फिल्म में बालकृष्ण डबल रोल में होंगे। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा और संयुक्ता जैसे कलाकार भी होंगे। इस फिल्म को लकर चर्चा है। यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।