Vikrant Massey: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्रांत को मिली करण जौहर की फिल्म, बोले- डिजाइनर कपड़ों में दिखूंगा
Vikrant Massey In Karan Johar’s Film: नेशनल अवॉर्ड जीतते ही विक्रांत मैसी के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। अब वो करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में नजर आएंगे। जानिए फिल्म का नाम।
विस्तार
अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने को लेकर चर्चाओं में हैं। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उन्हें फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। अब अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर बात की है। इसमें उन्होंने बताया कि वो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की एक मच अवेटेड फिल्म में नजर आने वाले हैं। जानिए कौन सी है वो फिल्म, जिसमें विक्रांत निभाएंगे प्रमुख भूमिका?
धर्मा प्रोडक्शंस के साथ पहली फिल्म कर रहे विक्रांत
विक्रांत मैसी अब तक एक कॉमन मैन के ही किरदार में दिखाई दिए हैं। लेकिन अब वो करण जौहर की आगामी फिल्म में महंगे कपड़ों और स्टाइलिश सनग्लासेज में नजर आएंगे। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान विक्रांत मैसी ने बताया कि अब लोग उन्हें जल्द ही डिजाइनर कपड़े और फैंसी सनग्लासेस में देख पाएंगे। इस दौरान अभिनेता ने खुलासा किया कि वो धर्मा प्रोडक्शंस की ‘दोस्ताना 2’ में नजर आने वाले हैं। एक्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खबर पहले ही आ चुकी है। मुझे नहीं पता कि मैं बात क्यों नहीं कर रहा हूं। मैं 'दोस्ताना 2' कर रहा हूं। मैं अपनी पहली धर्मा प्रोडक्शन फिल्म कर रहा हूं। आप मुझे अच्छे डिजाइनर कपड़े पहने हुए देखेंगे। करण जौहर यह सुनिश्चित करेंगे कि मैं अच्छे कपड़े पहनूं और मैं फैंसी सनग्लासेस पहनूं। यूरोप में कहीं शूटिंग कर रहा हूं।’
‘दोस्ताना 2’ में लक्ष्य भी आएंगे नजर
फिल्म की बाकी कास्ट के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ फेम लक्ष्य लालवानी भी ‘दोस्ताना 2’ का हिस्सा हैं। हालांकि, विक्रांत ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारे में कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘अब हीरोइन को तो सरप्राइज ही रहने दो। मुझे लगता है कि उनके बारे में मैं नहीं बोलूंगा। वो करण सर ही बोलेंगे तो बेहतर है। उसकी भी तो बड़ी घोषणा है।’
यह खबर भी पढ़ेंः Vikrant Massey: 'एक सपना साकार हुआ', '12वीं फेल' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर बोले विक्रांत मैसी
कार्तिक आर्यन थे पहले हीरो
‘दोस्ताना 2’ की जब घोषणा हुई थी तब फिल्म में कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष्य लालवानी प्रमुख भूमिका में नजर आने थे। लेकिन बाद में कुछ क्रिएटिव मतभेदों के कारण कार्तिक आर्यन फिल्म का हिस्सा नहीं रहे। इसके बाद फिल्म अटक गई थी। अब विक्रांत मैसी और लक्ष्य फिल्म में लीड रोल निभाएंगे। लेकिन फिल्म की हीरोइन कौन होगी, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में व्यस्त हैं।