Niharika: बेटे की सगाई के बाद नागा बाबू के लिए आई बुरी खबर, निहारिका-चैतन्य का टूटने वाला है रिश्ता?
स्टार नागा बाबू के परिवार में जहां एक ओर बेटे वरुण तेज की सगाई के कारण खुशियों का माहौल है, वहीं चर्चा यह भी है कि फैमिली में एक रिश्ता टूटने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

विस्तार
निहारिका कोनिडेला साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं। वह अपनी फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती के लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। स्टार नागा बाबू के परिवार में जहां एक ओर बेटे वरुण तेज की सगाई के कारण खुशियों का माहौल है, वहीं चर्चा यह भी है कि फैमिली में एक रिश्ता टूटने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

सगाई की तस्वीरों के कारण निशाने पर आई निहारिका
हाल ही में, नागा बाबू के बेटे वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली है। अभिनेता के सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन इन तस्वीरों में अभिनेत्री वरुण तेज की बहन निहारिका कोनिडेला अकेली नजर आ रही हैं, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि निहारिका कोनिडेला की शादी शुदा जिंदगी में कुछ परेशानियां चल रही हैं।
Ahaan Panday: आदित्य चोपड़ा की YRF के तहत अहान पांडे को मिला बड़ा बॉलीवुड ब्रेक? इस फिल्म में आएंगे नजर
निहारिका और चैतन्य की तलाक की खबरों ने पकड़ा जोर
वरुण और तेज के सगाई की तस्वीरों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि निहारिका और चैतन्य तलाक लेने वाले हैं। यही नहीं, पिछले दो महीने से उनके रिश्ते में कुछ दूरियां बनी हुई है। अब भाई और भाभी के सगाई की तस्वीरों ने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। निहारिका और चैतन्य ने साल 2020 में शादी की थी। इस शादी से दोनों परिवार काफी खुश थे, लेकिन अब दोनों के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है।
Gaurav Khanna: इंडस्ट्री में वेतन असमानता पर बोले अनुपमा के अनुज, 'फैंस का प्यार ही सबसे बड़ी तनख्वाह'
यूजर्स कर रहे हैं जमकर कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जीजू नहीं आए?' दूसरे यूजर ने निहारिका से कमेंट करते हुए पूछा, 'वरुण के जीजू कहां हैं?', एक और यूजर ने लिखा, 'चैतन्य कहां हैं, हमें चिंता हो रही है कि क्या रिश्ता वाकई टूट गया है।' अभिनेत्री ने अभी तक इन सवालों के कोई भी जवाब नहीं दिए हैं।