Rahul Vaidya: विराट कोहली मामले पर पैपराजी ने राहुल वैद्य को घेरा, बोले- इतना टाइम है क्या?
Rahul Vaidya: हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली के फैंस को विराट से भी बड़ा जोकर बताया था। अब इस बात पर पैपराजी ने गायक को सवालों में घेरने का काम किया है।


विस्तार
बिग बॉस 14 के प्रतियोगी और सिंगर राहुल वैद्य ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए उनके फैंस को उनसे भी बड़ा जोकर बताया था। इस मामले पर पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और सवाल जवाब किया। इस पर एक पैपराजी ने कह दी ऐसी बात कि सुन चौंक जाएंगे आप।
पैपराजियों ने राहुल वैद्य को घेरा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर राहुल वैद्य मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान कुछ पैपराजी ने उनसे विराट कोहली से संबंधित किए गए पोस्ट के बारे में सवाल किया। एक पैपराजी ने राहुल से पूछा, 'आप पागल कैसे कह सकते हैं?' इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैंने पागल नहीं जोकर कहा था।’ इस पर पैपराजी ने दोबारा सवाल पूछा कि आप जोकर भी कैसे कह सकते हैं। तो उन्होंने जवाब में कहा, 'इस तरह की गालियां मुझे और मेरे परिवार को दी गई हैं।' इस जवाब में पैपरजी ने पूछा कि क्या विराट ने गाली दी, तो उन्होंने कहा नहीं विराट के फैंस ने।
यह खबर भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu: पवन के फैंस के लिए खुशखबरी, 'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग-ट्रेलर को लेकर आई नई अपडेट
विराट को इतना टाइम नहीं कि आपको ब्लॉक करें
आगे बातचीत के दौरान एक पैपराजी ने कहा, ‘आप विराट कोहली को गलत बोलोगे तो फैंस तो गाली देंगे ही।’ इसके जवाब में राहुल ने कहा, ‘मैंने उन्हें कुछ भी गलत नहीं कहा। मैं क्रिकेट का सबसे बड़ा फैन हूं।’ आगे उन्होंने कहा कि विराट ने उन्हें ब्लॉक क्यों किया उसका जवाब तो मिले मुझे? फिर एक पैराजी ने उनसे कहा कि विराट के पास इतना समय कहां है, जो उन्हें ब्लॉक करें। इसके जवाब में उन्होंने कहा तो ठीक है।
यह खबर भी पढ़ें: Karan Johar: इस फिल्म के लिए करण ने उठाया सबसे बड़ा जोखिम, बोले- फ्लॉप होती तो घर बेचना पड़ जाता
क्या है पूरा मामला?
बीते दिनों सिंगर राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी, जिसमें उन्होंने विराट के फैंस को विराट से भी बड़ा जोकर बताया था। साथ ही राहुल ने एक और स्टोरी लगाते हुए बताया कि विराट के फैंस उन्हें और उनके परिवार को गाली दे रहे हैं। हालांकी, आपको बताते चलें कि पिछले दिनों ने गायक ने विराट पर उन्हें इंस्टाग्राम से ब्लॉक करने का आरोप लगयाा था। इसी के बाद से यह मामला बढ़ा है।