Parineeti Chopra: सुशांत सिंह राजपूत को परिणीति चोपड़ा ने किया याद, सोशल मीडिया पोस्ट पर बोलीं 'मिस यू'
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस ने हाल ही में अपनी रिलीज के 11 साल पूरे किए हैं। इस फिल्म के कुछ हिस्सों से जुड़ा एक वीडियो परिणीति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
विस्तार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस ने हाल ही में अपनी रिलीज के 11 साल पूरे किए हैं। इस फिल्म के कुछ हिस्सों से जुड़ा एक वीडियो परिणीति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए आपको बताते हैं अपने को-एक्टर सुशांत को लेकर क्या सोचती हैं परिणीति चोपड़ा।
सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी में शेयर किए इस वीडियो में परिणीति ने लिखा है कि सुशांत मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं। हमने इस फिल्म में कितनी मस्ती की थी। इस वीडियो में शुद्ध देसी रोमांस में परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत के रोमांस को दिखाया गया है।
एक फैन ने रिलेशनशिप को लेकर पोस्ट में ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए फैन ने कहा, 'रिलेशनशिप हमारी भी हुई है...पर ये शादी और कमिटमेंट कुछ और बात है'। कमेंट्स में, प्रशंसकों ने अपनी पुरानी यादें जाहिर की, एक ने लिखा, 'बॉलीवुड और YRF के इस युग को मिस कर रहा हूं' और दूसरी टिप्पणी, 'क्या मुझे इस स्कूल में प्रचारित किया गया है'। एक अन्य यूजर ने कहा, शुद्ध देसी रोमांस अपने समय से बहुत आगे था @parineetichopra इस फिल्म में बहुत अच्छे थे और यह संपादन बहुत बढ़िया है।
आपको बता दें कि फिल्म 6 सितंबर 2013 में रिलीज हुई थी। मनीष शर्मा की निर्देशित इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर साथ में नजर आए थे। एक्ट्रेस ने इन फिल्म की सालगिरह पर पोस्ट शेयर कर कहा था, बहुत ही खास फिल्म...मेरे दिल के बेहद करीब....यकीन नहीं हो रहा है कि 11 साल पूरे हो गए...इस यात्रा के लिए शुक्रगुजार हूं। बता दें कि फिल्म 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। फिल्म ने 46.43 करोड़ का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया था।