{"_id":"66fbd9459d3e2c953b053b4b","slug":"parineeti-chopra-shares-pictures-with-her-husband-raghav-chadha-in-this-styles-fans-called-jodi-number-one-2024-10-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने शेयर की राघव चड्ढा संग इस अंदाज में तस्वीरें, फैंस बोले 'जोड़ी नंबर वन'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने शेयर की राघव चड्ढा संग इस अंदाज में तस्वीरें, फैंस बोले 'जोड़ी नंबर वन'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Tue, 01 Oct 2024 04:46 PM IST
सार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हाल ही में पहली वेडिंग एनीवर्सरी मनाई है। अब परिणीति ने अपनी थ्रो बैक तस्वीरें पोस्ट की हैं। परिणीति चोपड़ा इन तस्वीरों में बीच के किनारे पति राघव के साथ इंज्वाय करती नजर आ रही हैं।
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2024 में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। परिणीति ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ कुछ अनोखे पल साझा किए। इन थ्रो बैक तस्वीरों में परिणीति काफी इंज्वाय करती नजर आ रही हैं।
Trending Videos
परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
सोशल मीडिया पर शेयर की पति के साथ फोटो
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के साथ अपनी थ्रो बैक तस्वीरें साझा की हैं। सोशल मीडिया पोस्ट पर परिणीति ने कैप्शन दिया, 'एक खूबसूरत रिजॉर्ट, खूबसूरत तुम और मैं'। पहली तस्वीर में, चोपड़ा एक समुद्र तट सेल्फी में अपने गीले बालों और काले स्विमवियर में दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में जोड़े को एक साथ साइकिल चलाते हुए देखा जा रहा है। तीसरी तस्वीर में राघव और परी एक मनमोहक मिरर सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में, परी एक सुंदर काली स्कर्ट और एक सफेद ऑफ-शोल्डर टॉप में कैमरे के लिए पोज देते हुए साइकिल पर बैठी हुई दिखाई देती है।
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के साथ अपनी थ्रो बैक तस्वीरें साझा की हैं। सोशल मीडिया पोस्ट पर परिणीति ने कैप्शन दिया, 'एक खूबसूरत रिजॉर्ट, खूबसूरत तुम और मैं'। पहली तस्वीर में, चोपड़ा एक समुद्र तट सेल्फी में अपने गीले बालों और काले स्विमवियर में दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में जोड़े को एक साथ साइकिल चलाते हुए देखा जा रहा है। तीसरी तस्वीर में राघव और परी एक मनमोहक मिरर सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में, परी एक सुंदर काली स्कर्ट और एक सफेद ऑफ-शोल्डर टॉप में कैमरे के लिए पोज देते हुए साइकिल पर बैठी हुई दिखाई देती है।
View this post on Instagram
The Wild Robot: 'द वाइल्ड रोबोट' इस दिन होगी रिलीज, देखिए दोस्ती कैसे बदल सकती है रोबोट की जिंदगी
विज्ञापन
विज्ञापन
परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
फैंस ने परी की खूबसूरत तस्वीरों पर बहुत सारा प्यार लुटाया है और कमेंट भी किया है। उन्होंने कहा कि 'मेरे राघव सर की प्यारी परिणीति फेवरेट जोड़ी को किसी की बुरी नजर ना लगे'। वहीं, दूसरे ने कहा 'जोड़ी नंबर वन'। एक अन्य ने कमेंट किया 'गॉर्जियस कपल'। बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में 23 सितंबर 2023 को शादी की थी। शादी से पहले दिल्ली में कपल ने इंगेजमेंट सेरिमनी की थी। परी ने एक इंटरव्यू में बताया कि राघव को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन परी को पॉलिटिकल इंडस्ट्री के काम के बारे में पता है इसलिए उन दोनों के बीच बातें इंडस्ट्री की कम और जिंदगी की ज्यादा होती है जो परी को आइडियल कपल जैसा लगता है।
फैंस ने परी की खूबसूरत तस्वीरों पर बहुत सारा प्यार लुटाया है और कमेंट भी किया है। उन्होंने कहा कि 'मेरे राघव सर की प्यारी परिणीति फेवरेट जोड़ी को किसी की बुरी नजर ना लगे'। वहीं, दूसरे ने कहा 'जोड़ी नंबर वन'। एक अन्य ने कमेंट किया 'गॉर्जियस कपल'। बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में 23 सितंबर 2023 को शादी की थी। शादी से पहले दिल्ली में कपल ने इंगेजमेंट सेरिमनी की थी। परी ने एक इंटरव्यू में बताया कि राघव को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन परी को पॉलिटिकल इंडस्ट्री के काम के बारे में पता है इसलिए उन दोनों के बीच बातें इंडस्ट्री की कम और जिंदगी की ज्यादा होती है जो परी को आइडियल कपल जैसा लगता है।
राघव चड्ढा- परिणीति चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम @parineetichopra
वेडिंग एनिवर्सरी के दिन भी की थी पोस्ट
अपनी एनिवर्सरी के दिन परिणीति ने सोशल मीडिया पोस्ट की थी। परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के साथ एनिवर्सरी पर बीच पर समुद्र के किनारे शांत दिन बिताया। परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे। हमने आप सभी के भेजे बधाई संदेशों को पढ़ा, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। रागाई- मुझे नहीं पता कि तुम्हें पाने के लिए मैंने पिछले जन्म में और इस जन्म में क्या किया है'।
अपनी एनिवर्सरी के दिन परिणीति ने सोशल मीडिया पोस्ट की थी। परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के साथ एनिवर्सरी पर बीच पर समुद्र के किनारे शांत दिन बिताया। परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे। हमने आप सभी के भेजे बधाई संदेशों को पढ़ा, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। रागाई- मुझे नहीं पता कि तुम्हें पाने के लिए मैंने पिछले जन्म में और इस जन्म में क्या किया है'।