Parineeti Chopra: दूर रहकर राघव का कुछ यूं दीदार कर रहीं परिणीति, साझा किया खूबसूरत वीडियो
परिणीति के इस पोस्ट को साझा करने के बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। एक यूजर ने लिखा, 'राघव एक ग्रेट लीडर हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब आप समझ सकती हैं कि हम प्रशंसक आपकी पोस्ट और स्टोरीज के जरिए मीलों दूर से आपकी एक झलक देखने के लिए कैसे इंतजार करते हैं।'
विस्तार
परिणीति ने साझा किया पति राघव का वीडियो
हाल ही में, परिणीति ने पति राघव की एक वीडियो साझा कर लिखा, "शो देखने से लेकर उनके संसदीय भाषणों को संसद टीवी पर लाइव देखने तक कौन जानता था? जब हम मीलों दूर हों तो उन्हें देखने का यही एकमात्र तरीका है।" वीडियो में अभिनेत्री मुस्कुराते हुए नजर आती है, उसके बाद वह कैमरा लैपटॉप की तरफ कर देती है, जिसमें राघव चड्ढा संसद में भाषण देते दिखाई देते हैं।
वीडियो साझा कर लिखा खास पोस्ट
परिणीति के इस पोस्ट को साझा करने के बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। एक यूजर ने लिखा, 'राघव एक ग्रेट लीडर हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब आप समझ सकती हैं कि हम प्रशंसक आपकी पोस्ट और स्टोरीज के जरिए मीलों दूर से आपकी एक झलक देखने के लिए कैसे इंतजार करते हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'वह काफी अच्छा बोलते हैं। राघव को सुनने का भी मन करता है।'
इस फिल्म में आई थीं नजर
परिणीति के वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों वे फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आईं। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परिणीति ने दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा की। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में परिणीति के किरदार की भी खूब सराहना की गई थी। अभिनेत्री इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं।