{"_id":"68ff2bf9ebaf4be8e70789e4","slug":"parul-gulati-joins-kapil-sharma-kis-kis-ko-pyaar-karoon-2-bollywood-debut-after-15-years-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"15 साल का करियर पर थिएटर में पहली बार रिलीज होगी इस एक्ट्रेस की फिल्म, कपिल शर्मा के साथ आएगी नजर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
15 साल का करियर पर थिएटर में पहली बार रिलीज होगी इस एक्ट्रेस की फिल्म, कपिल शर्मा के साथ आएगी नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मच अवेटेड फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने अब तक नाम तो खूब कमाया लेकिन उनकी एक भी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई।
किस-किस को प्यार करूं 2
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
टेलिविजन जगत और ओटीटी पर अपने अभिनय से पहचान बना चुकी अभिनेत्री और एंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी अब बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आने वालीं पारुल ने इस बात की ऑफिशियली घोषणा कर दी है। ये फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और खास बात ये है कि यह पारुल गुलाटी की इंडस्ट्री में 15 साल के लंबे सफर के बाद पहली थिएट्रिकल रिलीज होगी।
पारुल ने आधिकारिक तौर पर किया एलान
पारुल ने अपने इस नए चैप्टर की जानकारी फैंस के साथ साझा करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- '15 साल के इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ गया जब मैं हिंदी सिनेमा के बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हूं, वो भी कपिल शर्मा के साथ।' पारुल के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है।
लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा रहीं पारुल
पारुल गुलाटी लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा रही हैं। वोकई भाषाओं में वेब सीरीज, ओटीटी शो और म्यूजिक वीडियोज में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर यह उनका डेब्यू है। फिल्म पर बात करते हुए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'कॉमेडी मेरे लिए एक बिल्कुल नया अनुभव है। मैं हमेशा ड्रामा और इमोशनल किरदारों में रही, लेकिन इस बार कपिल शर्मा के साथ काम करते हुए मैंने खुद को एक अलग जोन में पाया।'
यह खबर भी पढ़ें: 'अब मैं पूरी तरह मम्मी बन गई हूं', मां बनने के बाद परिणिती चोपड़ा ने किया मजेदार पोस्ट; फैंस की निकली हंसी
फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें इस फिल्म में जहां मेल लीड के तौर पर कपिल शर्मा नजर आएंगे। वहीं अभिनेत्रियों में पारुल गुलाटी के अलावा बिग बॉस 17 फेम आयशा खान भी नजर आने वाली हैं। इन दोनों के साथ ही वरीना हुसैन भी कपिल शर्मा के लव इंटरस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं।
पारुल ने आधिकारिक तौर पर किया एलान
पारुल ने अपने इस नए चैप्टर की जानकारी फैंस के साथ साझा करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- '15 साल के इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ गया जब मैं हिंदी सिनेमा के बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हूं, वो भी कपिल शर्मा के साथ।' पारुल के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा रहीं पारुल
पारुल गुलाटी लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा रही हैं। वोकई भाषाओं में वेब सीरीज, ओटीटी शो और म्यूजिक वीडियोज में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर यह उनका डेब्यू है। फिल्म पर बात करते हुए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'कॉमेडी मेरे लिए एक बिल्कुल नया अनुभव है। मैं हमेशा ड्रामा और इमोशनल किरदारों में रही, लेकिन इस बार कपिल शर्मा के साथ काम करते हुए मैंने खुद को एक अलग जोन में पाया।'
यह खबर भी पढ़ें: 'अब मैं पूरी तरह मम्मी बन गई हूं', मां बनने के बाद परिणिती चोपड़ा ने किया मजेदार पोस्ट; फैंस की निकली हंसी
फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें इस फिल्म में जहां मेल लीड के तौर पर कपिल शर्मा नजर आएंगे। वहीं अभिनेत्रियों में पारुल गुलाटी के अलावा बिग बॉस 17 फेम आयशा खान भी नजर आने वाली हैं। इन दोनों के साथ ही वरीना हुसैन भी कपिल शर्मा के लव इंटरस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं।