Pawan Kalyan: फिल्म ‘ओजी’ की टीम ने खास अंदाज में दी पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई, इमरान हाशमी का दिखा स्वैग
Pawan Kalyan’s OG First Glimpse: जन्मदिन के मौके पर पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘ओजी’ की पहली झलक सामने आई है। इसने फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है।

विस्तार
पावर स्टार पवन कल्याण के 54वें जन्मदिन को और भी खास बनाते हुए उनकी आगामी फिल्म ‘ओजी’ के मेकर्स ने अभिनेता को एक खास अंदाज में बधाई दी है। मेकर्स ने इस मौके पर फिल्म की पहली झलक जारी करते हुए पवन कल्याण को हैप्पी बर्थडे बोला है।

स्वैग में नजर आए पवन कल्याण
1 मिनट चार सेकंड की इस झलक में इमरान हाशमी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में पवन कल्याण पूरे स्वैग के साथ नजर आते हैं। कंधे पर तलवार रखे पवन कल्याण सफेद शर्ट पहने फुल स्टाइल में दिखाई देते हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है।
25 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पूरा नाम ‘दे कॉल हिम ओजी’ है। फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं, जो विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ये इमरान हाशमी की पहली तेलुगु फिल्म है। इमरान हाशमी और पवन कल्याण के अलावा फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उथमन, प्रकाश राज और शाम जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत थमन तैयार किया है। यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है।
‘उस्ताद भगत सिंह’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस
पवन कल्याण के वर्कफ्रंट की बात करें तो ओजी के अलावा वो ‘उस्ताद भगत सिंह’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था, जिसमें पवन कल्याण काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए थे। पवन कल्याण आखिरी बार ‘हरि हर वीर मल्लु’ में नजर आए थे, जो इसी साल रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिका में नजर आए थे, वो फिल्म में विलेन बने थे।
इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट
वहीं इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। ‘ओजी’ के अलावा इमरान हाशमी ‘आवारापन 2’ और ‘गनमास्टर जी 9’ में भी नजर आएंगे।