सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Pawan Kalyan Emraan Hashmi Starrer OG First Glimpse Out On The Occasion Of South Star Birthday

Pawan Kalyan: फिल्म ‘ओजी’ की टीम ने खास अंदाज में दी पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई, इमरान हाशमी का दिखा स्वैग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 02 Sep 2025 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Pawan Kalyan’s OG First Glimpse: जन्मदिन के मौके पर पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘ओजी’ की पहली झलक सामने आई है। इसने फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है।

Pawan Kalyan Emraan Hashmi Starrer OG First Glimpse Out On The Occasion Of South Star Birthday
इमरान हाशमी और पवन कल्याण - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पावर स्टार पवन कल्याण के 54वें जन्मदिन को और भी खास बनाते हुए उनकी आगामी फिल्म ‘ओजी’ के मेकर्स ने अभिनेता को एक खास अंदाज में बधाई दी है। मेकर्स ने इस मौके पर फिल्म की पहली झलक जारी करते हुए पवन कल्याण को हैप्पी बर्थडे बोला है।

loader
Trending Videos

स्वैग में नजर आए पवन कल्याण
1 मिनट चार सेकंड की इस झलक में इमरान हाशमी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में पवन कल्याण पूरे स्वैग के साथ नजर आते हैं। कंधे पर तलवार रखे पवन कल्याण सफेद शर्ट पहने फुल स्टाइल में दिखाई देते हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


25 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पूरा नाम ‘दे कॉल हिम ओजी’ है। फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं, जो विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ये इमरान हाशमी की पहली तेलुगु फिल्म है। इमरान हाशमी और पवन कल्याण के अलावा फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उथमन, प्रकाश राज और शाम जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत थमन तैयार किया है। यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है।


‘उस्ताद भगत सिंह’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस
पवन कल्याण के वर्कफ्रंट की बात करें तो ओजी के अलावा वो ‘उस्ताद भगत सिंह’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था, जिसमें पवन कल्याण काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए थे। पवन कल्याण आखिरी बार ‘हरि हर वीर मल्लु’ में नजर आए थे, जो इसी साल रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिका में नजर आए थे, वो फिल्म में विलेन बने थे।

इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट
वहीं इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार ‘ग्राउंड जीरो’ में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। ‘ओजी’ के अलावा इमरान हाशमी ‘आवारापन 2’ और ‘गनमास्टर जी 9’ में भी नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed