{"_id":"6946837c92b245587f04fa7f","slug":"piyush-mishra-opens-up-on-battle-with-alcoholism-and-cheat-with-wife-says-is-was-big-mistak-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शराब और बेवफाई के बारे में पीयूष मिश्रा ने की बात, नशे की वजह से करियर को हुआ बड़ा नुकसान","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शराब और बेवफाई के बारे में पीयूष मिश्रा ने की बात, नशे की वजह से करियर को हुआ बड़ा नुकसान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:37 PM IST
सार
Piyush Mishra: एक्टर और सिंगर पीयूष मिश्रा ने हाल ही में शराब की लत और बेवफाई के बारे में बात की है। उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें शराब की वजह से करियर में किस तरह का नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
पीयूष मिश्रा
- फोटो : इंस्टाग्राम@officialpiyushmishra
विज्ञापन
विस्तार
पीयूष मिश्रा बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता होने के साथ एक गायक और लेखक भी हैं। उन्होंने लगभग दो दशकों तक शराब की लत से लड़ाई लड़ी। यह संघर्ष 1980 के दशक में शुरू हुआ था और 2005 तक जारी रहा। उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर पर दोबारा कंट्रोल पाने के मकसद से मदद लेने का फैसला किया। पीयूष मिश्रा ने शराब की लत और बेवफाई के बारे में बात की है।
Trending Videos
पीयूष को है शराब पीने का पछतावा
एचटी से बातचीत में पीयूष मिश्रा ने कई पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने अपनी जिंदगी में मुश्किल पलों के बारे में बात की। एक्टर को सबसे ज्यादा पछतावा इस बात का है कि उन्होंने जिंदगी में ज्यादा शराब पी। पीयूष ने कहा 'सबसे ज्यादा पछतावा शराब का है। अगर मैंने अपनी जिंदगी शराब में न डुबोई होती और शुरू में ही उस पर कंट्रोल किया होता, तो मैं अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर सकता था। नशा रचनात्मकता को खत्म कर देता है। शराब पीना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।'
एचटी से बातचीत में पीयूष मिश्रा ने कई पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने अपनी जिंदगी में मुश्किल पलों के बारे में बात की। एक्टर को सबसे ज्यादा पछतावा इस बात का है कि उन्होंने जिंदगी में ज्यादा शराब पी। पीयूष ने कहा 'सबसे ज्यादा पछतावा शराब का है। अगर मैंने अपनी जिंदगी शराब में न डुबोई होती और शुरू में ही उस पर कंट्रोल किया होता, तो मैं अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर सकता था। नशा रचनात्मकता को खत्म कर देता है। शराब पीना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
पीयूष मिश्रा
- फोटो : इंस्टाग्राम@officialpiyushmishra
पीयूष ने पत्नी को सब कुछ बताया
अपनी पत्नी से बेवफाई पर पीयूष मिश्रा ने कहा 'अगर आपने अपनी पत्नी के सामने यह बात मान ली है, तो यह बहुत बड़ी बात है। अपनी पत्नी से सब कुछ बताने से पहले मेरे अंदर एक तूफान था, जब मैंने उन्हें सब कुछ बता दिया तो मुझे शांति मिली। मैंने अपनी पत्नी के साथ गलत किया था और अपने पाप धोने के लिए उसे सच बताना मेरे लिए जरूरी था। मेरी पत्नी ने मुझे समझा और मुझसे कहा- कोई बात नहीं। तुमने कुछ गलतियां की, तो कुछ मैंने कीं।' उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा दिल साफ है। अब वक्त है सही तरीके से जिंदगी जीने का।
अपनी पत्नी से बेवफाई पर पीयूष मिश्रा ने कहा 'अगर आपने अपनी पत्नी के सामने यह बात मान ली है, तो यह बहुत बड़ी बात है। अपनी पत्नी से सब कुछ बताने से पहले मेरे अंदर एक तूफान था, जब मैंने उन्हें सब कुछ बता दिया तो मुझे शांति मिली। मैंने अपनी पत्नी के साथ गलत किया था और अपने पाप धोने के लिए उसे सच बताना मेरे लिए जरूरी था। मेरी पत्नी ने मुझे समझा और मुझसे कहा- कोई बात नहीं। तुमने कुछ गलतियां की, तो कुछ मैंने कीं।' उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा दिल साफ है। अब वक्त है सही तरीके से जिंदगी जीने का।
'सिकंदर' से लेकर 'हाउसफुल 5' तक, 2025 की इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर करना पड़ा संघर्ष
पीयूष मिश्रा का काम
पीयूष मिश्रा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मकबूल', 'तमाशा' और 'इंडियन 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में उनके लिखे गाने ने उन्हें एक गीतकार के तौर पर भी पहचान दिलाई। उन्हें आखिरी बार 2025 की फिल्म क्रेजी में देखा गया था।
पीयूष मिश्रा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मकबूल', 'तमाशा' और 'इंडियन 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में उनके लिखे गाने ने उन्हें एक गीतकार के तौर पर भी पहचान दिलाई। उन्हें आखिरी बार 2025 की फिल्म क्रेजी में देखा गया था।