The Raja Saab: प्रभास की 'द राजा साब' का गाना रिबेल हुआ रिलीज, लॉन्चिंग में देरी के लिए फैंस से मांगी गई माफी
Raja Saab Rebel Song: प्रभास की फिल्म द राजा साब का पहला रिबेल रिलीज हो गया है। इस गाने की लॉन्चिंग में देरी हो गई जिसके बाद फैंस से माफी मांगी गई।
विस्तार
रिलीज हुआ रिबेल सॉन्ग
हैदराबाद के विमल 70 एमएम थिएटर में इस गाने की पहली झलक देखने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक जुटे। निर्धारित समय शाम 6:11 बजे लॉन्च होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी रिलीज कुछ घंटों लेट हो गई। गाना उपलब्ध होने के बाद सिर्फ एक घंटे के भीतर इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Antha chethakanollu aithe asla creative producer lanti tag enduku ? Maa fans lone evado okadiki iste meme chuskuntam maa hero movies ki planning 2 days before anni ready cheskuntam glitches ante 3 minutes delay avadam 3 hours kadu
Next time post nokke mundu nalugu sarlu think… pic.twitter.com/yxoIxziA3q — Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) November 23, 2025
गाने में क्या दिखा?
इस लिरिकल वीडियो में गाने की कई झलकियां शामिल हैं, जिनमें प्रभास अलग-अलग रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। प्रभास का यह चुलबुला अंदाज देखकर प्रशंसक काफी उत्साहित नजर आए, जिसका अंदाजा उनके जबरदस्त रिएक्शन्स से लगाया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में आया नया ट्विस्ट, इस कंटेस्टेंट का हुआ एविक्शन; दर्शकों ने कही ये बात, बोले- अशनूर और मालती…
गाने की लॉन्चिंग में हुई देरी
इस गाने की लॉन्चिंग जहां शाम 6 बजे तय थी, वहीं गीत आखिरकार 9 बजे बड़े पर्दे पर चल पाया। प्रभास स्वयं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन निर्देशक मारुति और क्रिएटिव प्रोड्यूसर SKN मंच पर पहुंचे और देरी के पीछे की वजह बताते हुए फैंस से माफी मांगी।
क्यों हुई गाने की रिलीज में देरी?
सोशल मीडिया पर हजारों फैंस ने देरी को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की। दर्शक थिएटर के बाहर और अंदर घंटों इंतजार करते रहे। SKN और निर्देशक मारुथी रात 8 बजे के बाद इवेंट पर पहुंचे और तब तक टीम गाने को थियेट्रिकल रिलीज़ के लिए अपलोड करने में जुटी रही। बाद में SKN ने मंच से कहा कि यह फिल्म पूरे भारत के लिए बनाई जा रही है और ऐसे में कन्नड़ और मलयालम संस्करण में तकनीकी गड़बड़ी को तुरंत ठीक करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि टीम के दबाव में होने के चलते अपलोडिंग में फाइल गड़बड़ी तक हो गई, जिसे सुधारने में समय लगा। SKN ने फैंस से कहा—हम भी आपकी ही तरह इस फिल्म से जुड़े हैं, इसलिए थोड़ी धैर्य की उम्मीद है। निर्देशक मारुथी ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए फैंस का धन्यवाद किया और देरी पर खेद जताया।
थिएटर में गूंजा ‘रिबेल सॉन्ग’
तकनीकी समस्या ठीक होते ही चंद मिनट बाद गाना बड़े पर्दे पर चलाया गया, जिसे फैंस ने जोरदार प्रतिक्रिया के साथ स्वीकार किया। गाने को थमन ने कंपोज किया है। तेलुगु वर्जन को संजिथ हेगड़े और ब्लेज, जबकि हिंदी संस्करण को सचेत टंडन ने आवाज दी है। हिंदी लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। इसके अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी गीत एक साथ रिलीज किया गया।
प्रभास की अगली बड़ी फिल्म
फिल्म ‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुथी कर रहे हैं और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और IV एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हो चुकी थी, जबकि आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी। यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और प्रभास के फैंस इसे उनके करियर की एक अलग शैली वाली फिल्म मानकर उत्साहित हैं।