सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Radhika Madan shared that after failing SOTY 2 auditions she decided to detach herself from expectations

Radhika Madan: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ऑडिशन देने के बाद बीमार हो गई थीं राधिका, फिर इस वजह से मिली 'पटाखा'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 14 Sep 2024 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार

राधिका ने हाल ही में बताया, "मुझे एक बहुत बड़ा ऑडिशन मिला। यह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए था। मैंने खुद को बहुत ज्यादा तैयार किया। मैं इतनी तैयारी कर रही थी कि यह दो पेज का सीन भी नहीं था, मैंने इसे नींद में भी पढ़ा।"

Radhika Madan shared that after failing SOTY 2 auditions she decided to detach herself from expectations
राधिका मदान - फोटो : इंस्टाग्राम @radhikkamadan
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

राधिका मदान ने टीवी के बाद बॉलीवुड का रुख किया और अभिनेत्री का यह फैसला काफी सफल भी साबित हुआ। 'अंग्रेजी मीडियम' में अपनी भूमिका से शोहरत पाने वाली राधिका ने उस समय को याद किया, जब उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए अपना सबसे खराब ऑडिशन दिया था। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उसके बाद उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी।
Trending Videos


फिल्म का ऑडिशन देने के बाद बीमार हो गई थीं राधिका
राधिका ने हाल ही में, फिल्मफेयर को बताया, "मुझे एक बहुत बड़ा ऑडिशन मिला। यह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए था। मैंने खुद को बहुत ज्यादा तैयार किया। मैं इतनी तैयारी कर रही थी कि यह दो पेज का सीन भी नहीं था, मैंने इसे नींद में भी पढ़ा। मैंने खुद को इतना तैयार किया कि ऑडिशन से पहले ही मैं बीमार हो गई। मुझे बुखार था, मुझे सर्दी थी और मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बुरा ऑडिशन दिया। मैं बहुत चिंतित थी। फिर ऑडिशन देने के बाद मेरी हालत और खराब हो गई।"
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे मिली फिल्म पटाखा
यह अनुभव राधिका के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। अभिनेत्री ने साझा किया कि उन्हें एहसास हुआ कि उनकी चिंता उन्हें पीछे खींच रही है और उन्होंने एक नया विजन अपनाने का फैसला किया। राधिका ने कहा, ''उस दिन मैंने खुद से वादा किया कि मैं कभी भी इस तरह महसूस नहीं करूंगी। मैं अपने जीवन में असमंजस में नहीं रहना चाहती और इतनी चिंता महसूस नहीं करना चाहती हूं।"

नई सोच से मिली मदद
राधिका की नई सोच ने उन्हें विशाल भारद्वाज की 'पटाखा' में सान्या मल्होत्रा के साथ भूमिका निभाने में मदद की। यही नहीं, अभिनेत्री ने साझा किया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ऑडिशन के बाद अपने जीवन का सबसे खराब ऑडिशन देने के दो सप्ताह बाद, मुझे पटाखा के लिए ऑडिशन मिला। मुझे बताया गया कि यह विशाल भारद्वाज की फिल्म थी, और मैंने कहा, 'वह नहीं है मैं वैसे भी मुझे ले जाऊंगी, मैं वहां जाऊंगी और अपना जीवन जीऊंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed