सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Raghav Chadha Raising Voice Against Piracy In Film Industry Parineeti Chopra Calls him a star shares post

Raghav Chadha: राघव चड्ढा ने संसद में उठाई फिल्म इंडस्ट्री में पायरेसी के खिलाफ आवाज, परिणीति ने की तारीफ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 02 Aug 2024 05:48 PM IST
सार

उन्होंने आगे  कहा, "जैसा कि हम डिजिटल होते जा रहे हैं और अधिक फिल्में प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम की जा रही हैं, मैं सरकार से पूछता हूं कि ओटीटी पर डिजिटल पायरेसी के मुद्दे को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है।"

विज्ञापन
Raghav Chadha Raising Voice Against Piracy In Film Industry Parineeti Chopra Calls him a star shares post
राघव चड्ढा - फोटो : इंस्टाग्राम @raghav_chadhafan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शुक्रवार (2 अगस्त) को राज्यसभा सत्र के दौरान फिल्म पायरेसी के खिलाफ बात की, जो मनोरंजन इंडस्ट्री को प्रभावित करती है। संसद में अपनी चिंता व्यक्त करने के बाद, राघव ने इस मुद्दे को उजागर करने के लिए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट का भी सहारा लिया। हालांकि, पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल किया और दावा किया कि परिणीति ने उनसे इस मुद्दे को उठाने के लिए कहा होगा।
Trending Videos


राघव ने फिल्म पायरेसी के मुद्दे को उठाया
अपने एक्स पोस्ट में, राघव ने लिखा, "पायरेसी एक महत्वपूर्ण परेशानी है, जो फिल्म इंडस्ट्री में और अब ओटीटी दुनिया में भी प्रेजेंट है। फिल्म इंडस्ट्री को पायरेसी के कारण सालाना 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। महामारी के दौरान ऑनलाइन पायरेसी में 62% की वृद्धि देखी गई। हमने एक साल पहले सिनेमैटोग्राफिक (संशोधन) विधेयक पारित किया था, लेकिन इसमें ऑनलाइन पायरेसी के खिलाफ ठोस तंत्र का अभाव है और यह मुख्य रूप से मल्टीप्लेक्स में एंटी-कैम रिकॉर्डिंग पर केंद्रित है।"
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार से किया यह सवाल
उन्होंने आगे  कहा, "जैसा कि हम डिजिटल होते जा रहे हैं और अधिक फिल्में प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम की जा रही हैं, मैं सरकार से पूछता हूं कि ओटीटी पर डिजिटल पायरेसी के मुद्दे को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है और क्या सरकार के पास इसके लिए एक समर्पित कानून लाने की कोई योजना है?" राघव की तारीफ करते हुए परिणीति ने उन्हें स्टार कहा है।



सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "अब परिणीति चोपड़ा के कहने पर ये राजनीति करेगी।" दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "बकवास। अब आप अपनी पत्नी के इंडस्ट्री की सेवा कर रहे हैं।"एक और यूजर ने लिखा, "कोई चिंता नहीं। हम मुफ्त प्लेटफॉर्म पर भी फ्लॉप अभिनेता और अभिनेत्रियों की फिल्में नहीं देखते हैं और यह आपकी पत्नी और उनकी फिल्मों से बिल्कुल भी संबंधित नहीं है।"

 Bigg Boss OTT 3 Finale Live: किसके सिर सजेगा बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज? इन पांच कंटेस्टेंट्स में कांटे की टक्कर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed