Parineeti Chopra: परी ने फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर पूछा मासूम सवाल, पति राघव ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के खास पलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। परिणीति ने फोटो पोस्ट करते हुए राघव से एक मासूमियत भरा सवाल कर लिया था, जिसका राघव ने भी मासूम सा जवाब दिया है।
विस्तार
परिणीति ने किया था मासूम सा सवाल
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे। हमने आप सभी के भेजे बधाई संदेशों को पढ़ा, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। रागाई- मुझे नहीं पता कि तुम्हें पाने के लिए मैंने पिछले जन्म में और इस जन्म में क्या किया है। मेरी शादी एक जेंटलमैन, एक अच्छे दोस्त, सेंसेटिव पार्टनर से हुई है। आप एक ईमानदार इंसान, सबसे अच्छे बेटे, दामाद हैं। आपका देश और काम के प्रति समर्पण मुझे बहुत ही प्रेरित करता है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हम और पहले क्यों नहीं मिले थे? हैप्पी एनिवर्सरी राघव। हम एक ही हैं'।Anurag Kashyap: जब अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने अनुराग कश्यप के जड़ा था तमाचा, कहा था- 'हिम्मत कैसे हुई?'
राघव चड्ढा ने परिणीति को सोशल मीडिया पर पहली वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, देखते ही देखते एक साल हो गया। ऐसा लगता है कि अभी ही तो शादी की थी। मुझे भी लगता है कि हमें जल्दी मिलना चाहिए था। तुमने मेरा हर दिन स्पेशल बना दिया है, चाहे वो घर पर शांति भरा समय हो या हमारी कोई साथ की ट्रिप। तुम हमेशा मेरा सपोर्ट सिस्टम रही हो। तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हो। पूरा साल यादगार बनाने के लिए धन्यवाद। परू, भविष्य में हमारे लिए क्या छिपा है, ये जानने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता। हैप्पी फर्स्ट एनीवर्सरी, माई लव'।
Films on Rural India: स्वदेश से लेकर पीपली लाइव तक, ग्रामीण जीवन की तस्वीर उकेरती हैं ये फिल्में